Chhagan Bhujbal Meets Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल सोमवार (15 जुलाई) को अचानक पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे. मुंबई के सिल्वर ओक में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात ने कई तरह की अटकलों को हवा दे दी है.


हालांकि अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मराठा और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, ''ओबीसी और मराठा समुदाय के मुद्दे पर में किसी से भी मिलने जाऊंगा. जरुरत पड़ी तो में राहुल गांधी से भी मिलने को तैयार हूं.''


महाराष्ट्र की स्थिति बहुत खराब- छगन भुजबल


भुजबल ने कहा कि शरद पवार आज मुंबई में है ये जानकारी मिली इस लिए उनसे मिलने पहुंचा. पार्टी की तरफ से नहीं एक विधायक के तौर पर मैं उनसे मिलने गया था. 


भुजबल ने कहा, ''महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खराब है. मराठा, OBC के दुकान में नहीं जा रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आप राज्य के बड़े नेता हैं, आपको इस में आगे आकर रास्ता निकालना चाहिए. झगड़े को खत्म करना होगा.''


सीएम से बात करेंगे शरद पवार


छगन भुजबल ने दावा किया, ''पवार साहब ने मुझे कहा कि सरकार की मनोज जरांगे से क्या बातचीत हुई, मुझे कोई जानकारी नहीं है. पवार साहब ने कहा कि मैं एक दो दिनों में सीएम से बातचीत कर बैठक का आयोजित करता हूं.''


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा, ''आज शरद पवार के पास गया, मैंने उनसे मिलने के लिए समय नहीं मांगा था. मैं जब गया तो वो सो रहे थे. इसलिए मैंने एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार किया. उन्होंने उठने के बाद मुझे बुलाया. हमने उनसे चर्चा की. मैंने उनसे कहा कि मैं किसी राजनीतिक मकसद के साथ नहीं गया हूं. मैं मंत्री या विधायक बनकर नहीं आया हूं.''


महाराष्ट्र में वारकरियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने पेंशन के साथ बीमा कवर का किया एलान