Maharashtra: छगन भुजबल ने खोला मोर्चा? अजित पवार से सवाल, 'जब मंत्री नहीं बनाना था तो...'
Chhagan Bhujbal News: महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो गया लेकिन अजित पवार ने अपने गुट के एक बड़े नेता को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जिसको लेकर नाराजगी खत्म नहीं हो रही है.
Maharashtra News: कैबिनेट में जगह ना देने से नाराज चल रहे छगन भुजबल ने एक बार फिर अजित पवार पर निशाना साधा है. नासिक में हुई समता परिषद की बैठक से भुजबल ने अब सड़क पर लड़ाई शुरू करने का संकेत दिया है. भुजबल ने इस दौरान कहा कि ''सवाल मेरे मंत्रालय का नहीं है, सवाल य़ह है कि कल को जब समाज का मुद्दा उठेगा तो सुरक्षा का कवच कौन उठाएगा? ''
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक भुजबल ने अजित पवार से यह भी पूछा कि अगर वह नहीं चाहते थे कि उन्हें मंत्री पद दिया जाए तो वह चुनाव में क्यों खड़े हुए. भुजबल ने कहा कि तटकरे और प्रफुल्ल पटेल हमारे लिए प्रयास कर रहे थे. उन्होंने यह संकेत दिया कि मंत्री पद ना मिलने के पीछे अजित पवार ही हैं जबकि देवेंद्र फडणवीस भी उनके लिए अंत तक प्रयास कर रहे थे.
देशभर से मुझे आ रहे हैं कॉल- भुजबल
छगन भुजबल ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि आज येवला-लासलगांव विधानसभा क्षेत्र में ऐसा लग रहा है जैसे कोई चला गया हो. येवला लासलगांव ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र के पिछड़े वर्ग की यही भावना है. ऐसा कैसे हुआ कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मराठा समुदाय के लोग भी पूछ रहे हैं? हम अकेले नहीं हैं जो हैरान हैं. देशभर से कॉल आ रहे हैं. हर कोई मांग रहा है. यह ऐसा है जैसे कोई घटना घटती है और लोग भड़क उठते हैं. फिर भी कोई आग लगाना नहीं चाहता.
मैं मराठा आरक्षण के खिलाफ नहीं- भुजबल
पूर्व मंत्री ने कहा कि चाहे कुछ भी हो, धैर्य रखें. दलित, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग के साथ मराठा समाज भी हमारे साथ है. मैंने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का कभी विरोध नहीं किया. समस्या का समाधान होना चाहिए लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ नहीं. अगर आप 350 से ज्यादा जातियों में आते हैं तो आपको भी फायदा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- आंबेडकर पर दिए बयान का जिक्र कर उद्धव ठाकरे का सवाल, 'क्या BJP-RSS अमित शाह पर...'