Chhagan Bhujbal: 'मुझे मारने के लिए दिया गया 50 लाख का ठेका', अजित गुट के नेता को मिली धमकी, छगन भुजबल बोले- 'जबसे मैं...'
Chhagan Bhujbal Threat: अजित गुट के नेता छगन भुजबल को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इसके बाद ओबीसी नेता भुजबल ने कहा कि मैंने ये खत पुलिस को दे दिया है.
Chhagan Bhujbal Death Threat: अजित गुट के नेता छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी भरा एक खत मिला है. ये पत्र उनके ऑफिस में आया था. इसके बाद भुजबल ने धमकी भरे खत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'एक खत जरूर आया है. मुझे मेरे ऑफिस में वो खत मिला है. उसमें मुझे मारने के लिए 50 लाख का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. उसमें कुछ गाड़ियों के नंबर हैं कुछ फोन नंबर हैं. उसके बारे में उस खत में कई सारी बातें लिखी हुई है. उसमें वो सब डिटेल में है. कुछ महीनों में तो कई सारी धमकियां आई. फोन भी आया. जबसे मैं राजनीति में हूं तबसे कई बार धमकियां आई भी और हमले हुई हुए हैं. हमेशा की तरह इस बार भी इस खत को पुलिस की तरफ भेज दिया गया है.
छगन भुजबल को इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
पिछले साल दिसंबर में भी भुजबल को जान से मारने की धमकी मिली थी. उनके फोन पर लगातार 12 बार जान से मारने की धमकी वाले मैसेज आया था. ओबीसी नेता भुजबल को मौजूदा ओबीसी आरक्षण से कोटा देने के अपने कड़े विरोध के कारण मराठा समुदाय का क्रोध झेलना झेलना पड़ रहा है. देखा गया है कि मनोज जरांगे और छगन भुजबल के बीच मराठा आरक्षण को लेकर बयानबाजी भी हुई.
IANS के अनुसार, शिवबा संगठन के नेता मनोज जारांगे-पाटिल और अन्य मराठा समूहों द्वारा अगस्त में अपना आरक्षण आंदोलन शुरू करने के बाद मंत्री को कुछ हफ्तों से नियमित रूप से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मनोज जरांगे ने हाल फिलहाल में ही कहा था, 'अगर महाराष्ट्र के मंत्री और ओबीसी नेता छगन भुजबल ने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की राह में बाधाएं पैदा कीं तो वह ‘‘मंडल आयोग को चुनौती देंगे.’’