Chhath Puja 2023: छठ पर घर जाने का नहीं कर पा रहे इंतजार! मुंबई में यार्ड में खड़ी ट्रेन में ही बैठ गए यात्री
Chhath Puja 2023 News: मुंबई से छठ पूजा के लिए बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है. यहां लोग कई-कई घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रहकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
Maharashtra News: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) के लिए बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर देखने को मिल रही है. इस बीच मुंबई (Mumbai) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरा मच गई जब बिहार जाने वाली एक ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने का लोगों ने इंतजार तक नहीं किया और यार्ड में ही खड़ी ट्रेन में बैठ गए. रेलवे प्रशासन हर साल त्योहारों के समय में स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा तो करती है लेकिन जिस तादात में लोग इस दौरान घर वापस जाते हैं उसके सामने ट्रेनों की संख्या नाकाफी लगती है.
पिछले वर्षों की तरह इस साल भी छठ पूजा को लेकर लोग बिहार और उत्तर भारत की तरफ भारी तादाद में जा रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम दिन से ज्यादा भीड़ तो है ही वहीं लोग जल्द से जल्द पहुंचने के चक्कर में जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. उधर, मुंबई के स्टेशन की तस्वीरें आ रही हैं जिसमें लोग यार्ड में ही खड़ी ट्रेन में महिलाओं और बच्चों के साथ जाकर बैठ गए हैं. वह भी तब जब ट्रेन को शुरू होने में कई घंटे बाकी हैं. यह स्थिति मुंबई से रक्सौल (बिहार) जाने वाली ट्रेन की है.
बिना बिजली और एसी के कोच में बैठे हैं यात्री
अमूमन जब खाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है तो उसके चलने से कुछ देर पहले ही बिजली और पंखा ऑन किया जाता है. ऐसे में यार्ड में खड़ी होने के कारण ट्रेन के अंदर ना ही पंखा चालू है और ना ही बिजली की व्यवस्था है. फिर भी अंदर बैठे लोग अपनी सीट को संभाल रहे हैं. लोगों को दिक्कतों को सामना करना प़ड़ रहा है लेकिन वे अपनी सीट से हटने को तैयार नहीं है. भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण हादसे की भी आशंका बनी हुई है. प्रशासन की लाख कोशिश और चेतावनी के बाद भी लोग ऐसा जोखिम लेने को मजबूर हैं. यार्ड में खड़ी रहने वाली ट्रेनों के डिब्बे बंद रहते हैं और ऐसे में किस तरह लोग उसके अंदर घुसे, यह भी एक बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शिंदे सरकार से अजित पवार गुट के विधायक नाराज? इस बार ऐसा क्या हो गया