Chhatrapati Sambhajinagar Fire: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के फुलंबरी में शॉर्ट सर्किट होने से एक प्लास्टिक की दुकान में आग लग गई. जिस दुकान में आग लगी, उसे खोलने गए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम नितिन नागरे, गजानन वाघ, सलीम शेख हैं बताए जा रहे हैं. घटना देर रात करीब एक बजे की है.


7 लोगों की पहले हुई थी मौत
इसी साल अप्रैल माह में छत्रपति संभाजीनगर में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. जिससे सात लोगों की मौत हो गई थी. छत्रपति संभाजीनगर शहर के छावनी क्षेत्र के दानाबाजार इलाके में एक दुकान में आग लग गई थी. जिसने उसके ऊपर स्थित घर को भी अपनी चपेट में लिया. आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है जिसे चार्जिंग के लिए प्लग लगाया गया था. जिसकी वजह से आग लग गई और उसके बगल में स्थित टेलर की दुकान तक फैल गई. आग की चपटों ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. जहां एक परिवार रहता था.


आग के वजह से उठे धुएं से घर में सो रहे लोगों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. जब फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया और घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला तब तक 2 नाबालिग, तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई थी. जिसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मरने वालों में 50 वर्षीय हमीदा बेगम ए अजीज उनका 30 वर्षीय बेटा वसीम अब्दुल शेख, उनकी पत्नी 23 वर्षीय तनवीर और 35 वर्षीय सोहेल अब्दुल अजीज उनकी पत्नी रेशमा और उनके बच्चे तीन साल की लड़की असीम और दो साल के बेटे पारी की मौत हो गई. रमजान के महीने में हुई इन मौतों से शहर को सदमे में डाल दिया था.


यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में जातिगत राजनीति शरद पवार की देन है', चुनाव के बीच राज ठाकरे का बड़ा हमला