Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर नाम परिवर्तन के खिलाफ शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने श्रृंखलाबद्ध भूख हड़ताल की जा रही है. शहर में तरह-तरह के आंदोलन हुए हैं. इस बीच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है कि सांसद इम्तियाज जलील द्वारा शुरू किया गया आंदोलन वापस लिया जाना चाहिए. इसका जवाब भी अब जलील ने दिया है. जलील ने चेतावनी दी, "हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं, अगर बल द्वारा हमारे विरोध को रोकने का प्रयास किया गया, तो एक बड़ा विरोध शुरू किया जाएगा."


क्या बोले इम्तियाज जलील?
कलेक्टर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बोलते हुए जलील ने कहा, ''फडणवीस ने कहा कि आंदोलन वापस लिया जाना चाहिए. लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा. आपके कहने से सब कुछ नहीं होगा. आप सोच सकते हैं कि आप गृह मंत्री हैं. लेकिन आप जैसे कितने लोग आए और चले गए. साथ ही, अगर हमने आंदोलन को बलपूर्वक रोकने की कोशिश की, तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. यह सरकार और प्रशासन को मेरी चेतावनी है. 


दी ये चेतावनी 
आगे बात करते हुए जलील ने कहा कि "मुझे और मेरे साथ 1500 लोगों पर अपराध का आरोप लगाया गया है क्योंकि हमने कैंडल मार्च निकाला था. हम इस तरह के मामले दर्ज करने से नहीं डरेंगे. इस अपराध में 29 लोगों को नामजद और 1500 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है." लेकिन कैंडल मार्च निकालने वाले हम अनजान नहीं हैं, हम पांच हजार लोगों को शहर के सिटी चौक थाने ले जाकर बताएंगे कि हम कौन हैं. जलील ने यह भी कहा है कि हम थाने के सामने अपनी पहचान उजागर करेंगे. आगे बोलते हुए जलील ने कहा, "हमारे आंदोलन को बदनाम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. विपक्ष इसके लिए विशेष प्रयास कर रहा है.


ये भी पढ़ें: MPSC Recruitment 2023: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन में 673 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए लास्ट डेट और अप्लाई करने की प्रक्रिया