Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात कर रहा था युवक, लोगों ने कर दी पिटाई
Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी.
![Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात कर रहा था युवक, लोगों ने कर दी पिटाई Chhatrapati Sambhajinagar people beat up man for talking to other Religion woman Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात कर रहा था युवक, लोगों ने कर दी पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/f29a46efff2f511f17f4a7f3bb90efe01719370640162367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मंगलवार को एक युवक को दूसरे समुदाय की महिला से बात करते हुए देखे पर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना सुभेदारी गेस्ट हाउस इलाके में अपराह्न तीन बजे छत्रपति शिवाजी संग्रहालय के पास की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी, उन्होंने यह नहीं बताया कि पुरुष और महिला किस धर्म के थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी टीम भेज दी हैं और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. नियंत्रण कक्ष को कॉल पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घटना में शामिल लोग भाग चुके थे. बाद में इसका वीडियो सामने आया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)