Sambhajinagar Violence: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर हिंसा मामले में पुलिस (Police) ने शनिवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी चार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. सभी को अदालत ने 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी हो कि इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक कुल मिलाकर 12 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. 


सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अबतक 50-60 सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज को स्कैन किया है. इसके आधार पर ही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रोल दिखाई देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. जानकारी हो कि संभाजीनगर पुलिस की एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने उस इलाक़े में जितनी दुकाने हैं, उनके सीसीटीवी फ़ुटेज भी ले लिए हैं, सभी को स्कैन किया जा रहा है. 


जांच में जुटी साइबर पुलिस भी
इस मामले में शहर की साइबर पुलिस सोशल मीडिया की जांच कर रही है, ताकि पता लगा सकें कि लोगों को इकट्ठा करने के लिए कहीं सोशल मीडिया की मदद तो नहीं ली गई. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल स्कैन किए जा रहे हैं. उनके सीडीआर भी निकाले जा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वे किस-किस के संपर्क में थे. वे अगर किसी के संपर्क में थे तो उनकी भी क्या कोई भूमिका है. इस मामले में उसकी भी जांच की जा रही है


संभाजीनगर में क्या हुआ जानें
महाराष्ट्र के दो जिलों में रामनवमी से पहले हिंसा भड़क उठी थी. छत्रपति संभाजीनगर इलाके में रामनवमी से पहले दो पक्षों में झड़प हुई. वहीं जलगांव में एक मस्जिद में नमाज के दौरान गाना बजाने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गए. संभाजी नगर में जो दो पक्षों की भिड़ंत के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव हुआ. पुलिस के वाहन को भी गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.


हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना बुधवार रात की है, जहां छत्रपति संभाजीनगर के किरदपुरा इलाके में यह हिंसा हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग भी किया. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.


यह भी पढ़ें : Sanjay Raut Death Threat: जान से मारने की धमकी पर संजय राउत ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- ऐसा पहली बार नहीं...