Kolhapur News: विशालगढ़ की तलहटी में गजपुर की मुस्लिम महिलाएं 14 जुलाई की घटना के बारे में छत्रपति शाहू महाराज (Chhatrapati Shahu Maharaj) को समझा रही थीं. इसी समय एक महिला शाहू महाराज से कह रही थी कि दंगाइयों ने मेरे कानों के आभूषण छीन लिये हैं. इसके बाद शाहू महाराज ने यही बात विधायक सतेज पाटिल से भी कही और कान छूकर इशारा किया कि आभूषण छीन लिए गए हैं लेकिन ऐसी बातें सोशल मीडिया में चल रही हैं कि शाहू महाराज माफी मांग रहे थे.
एबीपी माझा के मुताबिक, मंगलवार को जब शाहू महाराज विशालगढ़ का निरीक्षण करने गए तो उन्होंने तोड़ी गई मस्जिद पर जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद शाहू महाराज ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत की. इस समय शाहू महाराज को देखते ही मुस्लिम महिलाए टूट पड़ीं और अपना दुःख उनके उनसे शेयर करने लगीं.
स्थानीय लोगों ने शाहू महाराज को बताई आपबीती
रविवार को विशालगढ़ इलाके में क्या हुआ? कैसे की गई बर्बरता? किसके नाम पर तोड़फोड़ की जा रही थी, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने शाहू महाराज को दी. उन्होंने बताया कि हमने अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इधर-उधर भागने के कारण जान बच गई.
शाहू महाराज के बेटे का नाम शामिल
बता दें कि शाहू महाराज के बेटे छत्रपति संभाजीराजे ने यह घोषणा की थी कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने में नाकाम रहा है इसलिए वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर इसे हटाएंगे. उनके आह्वान पर समर्थक किले के पास जमा भी हो गए थे. उधर, शाहू महाराज ने हिंसा की निंदा की है लेकिन साथ ही प्रशासन पर कार्रवाई ना करने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अतिक्रमण हटा दिया जाता तो हिंसा नहीं होती.
ये भी पढ़ें- उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का CM शिंदे पर तंज, 'सरकार पर 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज, फिर भी...'