Maharashtra News: छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा मामले में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने हुतात्मा चौक से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. अब सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल अजित पवार (Ajit Pawar) की एनीसीपी ने भी महाविकास अघाड़ी के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला किया है. यह प्रदर्शन 2 सितंबर को उसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा जहां एमवीएम नेताओं ने किया है. 


बताया जा रहा है कि एनसीपी की युवा इकाई के नेता गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचेंगे और उस स्थान पर गौमूत्र का छिड़काव किया जाएगा जहां एवीएम ने प्रदर्शन किया. अजित पवार गुट के नेता सूरज चव्हाण ने 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''एनसीपी की युवा ईकाई कल उस स्थान पर गोमूत्र छिड़क का छिड़काव करेगी जहां महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने शिवाजी के प्रति अथाह प्रेम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. जो नेता वोट और राजनीति के लिए जगे हैं.''






सीएम की तस्वीर पर जूते मारते दिखे उद्धव
महाविकास अघाड़ी ने रविवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर 'जूता मारो' आंदोलन शुरू किया. इस प्रदर्शन में उद्धव ठाकरे और नाना पटोले भी मौजूद रहे. इस दौरान नेता और कार्यकर्ता सीएम और डिप्टी सीएम की तस्वीर पर जूते मारते हुए नजर आए. यहां तक उद्धव ठाकरे और नाना पटोले जैसे वरिष्ठ नेता भी सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार की तस्वीर पर जूते मारते हुए देखे गए.


सीएम शिंदे ने उद्धव को दिया यह जवाब
इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ''जनता ये देख रही है. आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता इन्हें जूतों से पीटेगी.'' वहीं, बीजेपी ने भी आज महाविकास अघाड़ी के मार्च के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे विशालगढ़ के अतिक्रमण के मुद्दे पर तीखा सवाल पूछा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व आशीष शेलार ने किया. वहीं अब महायुति के घटक दल एनसीपी ने भी प्रदर्शन का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के खिलाफ MVA का प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे ने CM के पोस्टर पर मारी चप्पल