एक्सप्लोरर

Maharashtra News: ठाणे के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत से हडकंप, जांच समिति गठित

Thane Hospital News: ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में लगातार हो रही मरीजों की मौत ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. 24 घंटे के भीतर अबतक कुल 18 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कलवा में नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हो गई. निगमायुक्त अभिजीत बांगर ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मौतों को हृदय विदारक बताया और कहा कि हाल में एक ही दिन में अस्पताल में पांच लोगों की मौत के बावजूद प्रशासन नहीं जागा.

मृतकों में 10 महिलाएं और आठ पुरुष
बांगर ने बताया कि मृतकों में 10 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं, जिनमें से छह ठाणे शहर से, चार कल्याण से, तीन शाहपुर से, एक-एक भिवंडी, उल्हासनगर और गोवंडी (मुंबई में) से थे, जबकि एक मरीज किसी अन्य जगह से और एक की पहचान नहीं हो पाई है . आयुक्त ने कहा कि मृत मरीजों में से 12 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी. मृतक मरीजों सबसे उम्रदराज 83 वर्षीय महिला थीं जबकि सबसे छोटा बच्चा चार साल का था.

स्वतंत्र जांच समिति का गठन
इससे पहले, दिन में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और स्थानीय पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी थी. बांगर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति के बारे में जानकारी ली और एक स्वतंत्र जांच समिति के गठन का आदेश दिया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवा आयुक्त करेंगे. उन्होंने बताया कि जांच समिति में जिलाधिकारी, निगम प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और सिविक सर्जन समेत अन्य शामिल होंगे. बांगर ने कहा कि यह समिति मौतों के नैदानिक पहलू की जांच करेगी.

इन बिमारियों से पीड़ित थे मरीज
उन्होंने बताया कि मृतक मरीजों को गुर्दे की पथरी, पक्षाघात, अल्सर, निमोनिया, केरोसिन विषाक्तता, सेप्टीसीमिया आदि जैसी समस्याएं थीं. आयुक्त ने कहा, ‘‘क्या उपचार दिया जा रहा था, इसकी जांच की जाएगी और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. कुछ परिजनों द्वारा लगाया गया लापरवाही का आरोप एक गंभीर मामला है, जिस पर जांच समिति गौर करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड ड्यूटी में तैनात सभी 500 ​​कर्मचारियों को संबंधित अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ नियुक्त किया गया है.’’

मंत्री सावंत ने मांगी रिपोर्ट
वहीं, मंत्री सावंत ने कहा कि अस्पताल के डीन को इस मामले में दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है और निकाय के कई अधिकारी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं. मामले के संबंध में पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें पिछले 24 घंटों में 17 मौतों की जानकारी मिली है. हमें बताया गया है कि प्रति दिन का औसत आंकड़ा छह से सात है.’’

अस्पताल में पुलिस की तैनाती
उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल प्रबंधन ने हमें बताया कि कुछ मरीज गंभीर अवस्था में वहां पहुंचे थे और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुछ बुजुर्ग थे. इतनी अधिक संख्या में मौतों के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने अस्पताल में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है.’’ सावंत ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन 17 मरीजों में से कुल 13 आईसीयू में थे. कुछ दिन पहले, अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य सरकार ने डीन से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.’’

होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘‘डीन की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह अस्पताल राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अंतर्गत आता है. मंत्री हसन मुशरिफ अस्पताल पहुंच गए हैं और वह मामले को देख रहे हैं.’’ महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन ने कहा कि 500 की क्षमता वाले अस्पताल में एक ही दिन में ‘‘16 मौतें’’ चिंता का विषय हैं. एनसीपी नेता और क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अस्पताल में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए.

मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. अस्पताल का दौरा करने वाली राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो. एनसीपी प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने अस्पताल में मौतों की विस्तृत जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ठाणे के हैं और चिकित्सीय लापरवाही के कारण ये मौतें उनके ही क्षेत्र में हुईं. एनसीपी नेता ने आरोप लगाया कि शिंदे ठाणे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ‘‘शायद सरकारें गिराने और बनाने में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास अपने क्षेत्र के लोगों के लिए समय नहीं है.’’

एनसीपी ने की आलोचना
एनसीपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने भी मुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना करते हुए कहा कि शिंदे ‘‘सरकार आपके द्वार’’ का दावा करते हैं, लेकिन उनके अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की हालत खस्ता है. ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हास्के ने कहा कि अस्पताल पर क्षमता से अधिक भार है और 500 मरीजों की क्षमता के मुकाबले प्रति दिन 650 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. म्हास्के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता भी हैं.

किया ये दावा
उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के सिविल अस्पताल में मरम्मत कार्य जारी रहने के चलते निगम अस्पताल पर मरीजों का भार बढ़ गया है. सूत्रों ने कहा कि 300 बिस्तरों वाला ठाणे सिविल अस्पताल 50 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहा है. भाजपा के विधान परिषद सदस्य निरंजन दावखरे ने कहा कि कुछ मरीजों को कलवा के अस्पताल से ठाणे सिविल अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. ठाणे से लोकसभा सदस्य राजन विचारे ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

मरीजों से पैसे मांगने के आरोप
उन्होंने दावा किया कि मरीजों से कुछ सेवाओं के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायतें भी सामने आई थीं.बाद में शाम को ठाणे जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मृतकों के नाम बताए. इसके मुताबिक, मृतकों की पहचान गीता (उम्र अज्ञात), जैदा शेख (60), सुनीता इंदुलकर (70), ताराबाई हरि गेज (56), भानुमती पाढ़ी (83), सनादी सबीरा मोहम्मद हुसैन (66), निनाद रमेश लोकुर (52), भास्कर भीमराव चाबुकस्वर (33), अमरीन अब्दुल कलाम अंसारी (33), अशोक जायसवाल (53), भगवान दामू (65), अब्दुल रहीम खान (58), सुनील तुकाराम पाटिल (55), ललिताबाई शंकर चव्हाण (42), चेतक सुनील गोडे (4), अशोक बी. निचल (81), नूरजहां खान (60) और कल्पना जयराम हुम्ने (65) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे से मिले नाना पटोले, 'INDIA' की बैठक, अजित और शरद पवार की मुलाकात को लेकर की चर्चा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'कांग्रेस ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की', विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी का पलटवार
'कांग्रेस ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की', विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी का पलटवार
'2 महीने पहले छगन भुजबल के बेटे को...', अजित पवार के खिलाफ हुए प्रदर्शन पर NCP नेता का बड़ा बयान
'2 महीने पहले छगन भुजबल के बेटे को...', अजित पवार के खिलाफ प्रदर्शन पर NCP नेता का बड़ा बयान
Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide: वर्ल्डवाइड 'पुष्पा 2' ने 1400 करोड़ कर ली कमाई, लेकिन साल 2024 की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रह गई पीछे
वर्ल्डवाइड 'पुष्पा 2' ने 1400 करोड़ कर ली कमाई, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रह गई पीछे
Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, 14 साल पुरानी दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए
अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Headline today: इस घंटे की बड़ी खबरें | Sambhal News | Delhi Elections | Weather Updates TodayUP Politics: अधिकारियों के खिलाफ खुलकर बगावत पर उतरे योगी के मंत्री, ये है वजह | CM YogiVaishno Devi Protest: रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा में सड़क पर उतरे हजारों लोग | Breaking newsCongress Lucknow Protest: योगी सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'कांग्रेस ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की', विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी का पलटवार
'कांग्रेस ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की', विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी का पलटवार
'2 महीने पहले छगन भुजबल के बेटे को...', अजित पवार के खिलाफ हुए प्रदर्शन पर NCP नेता का बड़ा बयान
'2 महीने पहले छगन भुजबल के बेटे को...', अजित पवार के खिलाफ प्रदर्शन पर NCP नेता का बड़ा बयान
Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide: वर्ल्डवाइड 'पुष्पा 2' ने 1400 करोड़ कर ली कमाई, लेकिन साल 2024 की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रह गई पीछे
वर्ल्डवाइड 'पुष्पा 2' ने 1400 करोड़ कर ली कमाई, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रह गई पीछे
Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, 14 साल पुरानी दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए
अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए कोहली, दोस्ती पर जो कहा उसे सबको पढ़ना चाहिए
नोएडा अथॉरिटी में बिना पैसों के नहीं हो रहा है काम? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
नोएडा अथॉरिटी में बिना पैसों के नहीं हो रहा है काम? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
आर अश्विन ने किस कॉलेज से की है पढ़ाई, जान लें क्या है क्वालिफिकेशन
आर अश्विन ने किस कॉलेज से की है पढ़ाई, जान लें क्या है क्वालिफिकेशन
आपके नाम से तो नहीं चल रहा है कोई लोन? नुकसान से पहले ऐसे करें पता
आपके नाम से तो नहीं चल रहा है कोई लोन? नुकसान से पहले ऐसे करें पता
Gold Silver Rate: सोने के दाम घटे और फिसले 77 हजार रुपये के नीचे, जानें आपके शहर में कितना सस्ता
सोने के दाम घटे और फिसले 77 हजार रुपये के नीचे, जानें आपके शहर में कितना सस्ता
Embed widget