Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'हम उनके विजन को करेंगे पूरा'
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: देशभर में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. पीएम मोदी सहित आदित्य ठाकरे, अजित पवार ने भी उन्हें याद किया.
![Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'हम उनके विजन को करेंगे पूरा' Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: PM Modi paid tribute to Shivaji Maharaj, said- 'We will fulfill his vision' Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'हम उनके विजन को करेंगे पूरा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/9815cca4405f2b5ce1580d19e81849b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: देशभर में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज शिवाजी महाराज को उनकी जयंती के मौके पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
शिवाजी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है. जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आई तो वह समझौता नहीं कर रहे थे. हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''
I bow to Chhatrapati Shivaji Maharaj on his Jayanti. His outstanding leadership&emphasis on social welfare has been inspiring people for generations. He was uncompromising when it came to standing up for values of truth & justice. We're committed to fulfilling his vision: PM Modi pic.twitter.com/8o3cdoddCZ
— ANI (@ANI) February 19, 2022
शिव सेना ने भी दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे और दिलीप वासले ने भी शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर सभी नेता पुणे जिले स्थित शिवनेरी किले में गए थे . आपको यहां बता दें कि इसी किले में शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. अब इसे एक टूरिस्ट प्लेस बना दिया गया है.
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, ministers Aaditya Thackeray & Dilip Walse Patil, and other leaders participate in the celebrations on the occasion of #ChhatrapatiShivajiMaharaj Jayanti. Visuals from Shivneri Fort, Junnar in Pune district.
— ANI (@ANI) February 19, 2022
(Source: District Information Office) pic.twitter.com/v5gRdzeQQz
गोवा में भी दी श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आज छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम पोंडा स्थित फरमागुडी में श्रद्धांजलि देने गए.
Goa CM Pramod Sawant and others pay tribute to #ChhatrapatiShivajiMaharaj on his birth anniversary today. Visuals from Farmagudi, Ponda.
— ANI (@ANI) February 19, 2022
(Source: CM Pramod Sawant's Facebook page) pic.twitter.com/EswDhqazOH
कौन हैं शिवाजी महाराज
शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. हालांकि उनके जन्म को लेकर इतिहासकारों में हमेशा से ही मतभेद रहा है. कुछ इतिहासकार उनका जन्म 1630 में मानते हैं तो कुछ का मानना है कि उनका जन्म 1627 में हुआ था. शिवाजी के पिता शाहजी भोसले अहमदनगर सलतनत में सेना में सेनापति थे. उनकी माता जीजाबाई यूं तो स्वयं भी एक योद्धा थी लेकिन उनकी धार्मिक ग्रंथों में भी खासा रूचि थी.
यह भी पढ़ें
Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)