Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: देशभर में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज शिवाजी महाराज को उनकी जयंती के मौके पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.


शिवाजी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है. जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आई तो वह समझौता नहीं कर रहे थे. हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''






शिव सेना ने भी दी श्रद्धांजलि


डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे और दिलीप वासले ने भी शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर सभी नेता पुणे जिले स्थित शिवनेरी किले में गए थे . आपको यहां बता दें कि इसी किले में शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. अब इसे एक टूरिस्ट प्लेस बना दिया गया है. 






गोवा में भी दी श्रद्धांजलि


बीजेपी नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आज छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम पोंडा स्थित फरमागुडी में श्रद्धांजलि देने गए.  






कौन हैं शिवाजी महाराज


शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. हालांकि उनके जन्म को लेकर इतिहासकारों में हमेशा से ही मतभेद रहा है. कुछ इतिहासकार उनका जन्म 1630 में मानते हैं तो कुछ का मानना है कि उनका जन्म 1627 में हुआ था. शिवाजी के पिता शाहजी भोसले अहमदनगर सलतनत में सेना में सेनापति थे. उनकी माता जीजाबाई यूं तो स्वयं भी एक योद्धा थी लेकिन उनकी धार्मिक ग्रंथों में भी खासा रूचि थी. 


यह भी पढ़ें


Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: शिवाजी के नाम से भी डरते थे मुगल, गोरिल्ला वॉर की नीति से कर दिया था सबको हैरान


Indian Railway Fare: मुंबईवालों के लिए खुशखबरी! लोकल ट्रेन की टिकट जल्द होंगी सस्ती, जानें क्या है सरकार का प्रस्ताव


Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार