MVA के मार्च पर काउंटर-प्रोटेस्ट करने मुंबई की सड़कों पर उतरी BJP, विशालगढ़ अतिक्रमण पर पूछा सवाल
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति की लड़ाई अब सड़क पर नजर आ रही है. महाविकास अघाड़ी के मार्च के खिलाफ बीजेपी ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.
![MVA के मार्च पर काउंटर-प्रोटेस्ट करने मुंबई की सड़कों पर उतरी BJP, विशालगढ़ अतिक्रमण पर पूछा सवाल Chhatrapati Shivaji Maharaj statue Collapse Case bjp holds counter protest against mva march in Mumbai MVA के मार्च पर काउंटर-प्रोटेस्ट करने मुंबई की सड़कों पर उतरी BJP, विशालगढ़ अतिक्रमण पर पूछा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/7cac3ef216f08ea7a423dd6856aba0671725169929166490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai BJP Counter Protest Against MVA: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में महाविकास अघाड़ी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. उधर, सत्तारूढ़ बीजेपी भी मूर्ति गिरने के मामले में हो रही सियासत का विरोध करते हुए आज (31 अगस्त) सड़क पर उतरी है. इसमें आगे मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल होंगे. बता दें कि सिंधुदुर्ग की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने माफी मांग ली है लेकिन विपक्ष ने इसे नाकाफी और राजनीतिक माफी करार दिया है.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वे एमवीएम से विशालगढ़ में हुए अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. विपक्ष महायुति सरकार पर भ्रष्टाचार करने और मूर्ति बनाने का कॉन्ट्रैक्ट देने में भाई-भतीजावाद करने के आरोप लगाए हैं. एमवीए का मार्च फोर्ट के हुतात्मा चौक से शुरू हो गया है और यह गेटवे ऑफ इंडिया तक जाएगा. हालांकि एमवीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हुतात्मा चौक पर रोक दिया गया है क्योंकि इस मार्च के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिली है.
MVA ने नहीं किया शिवाजी महाराज का सम्मान- फडणवीस
उधर, एमवीए के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''ये जो आज आंदोलन हो रहा है यह पूरी तरह से राजनीतिक आंदोलन है. यह एमवीए कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान नहीं किया. पंडित नेहरू और इंदिरा जी का एक भी भाषण दिखाइए जिसमें उन्होंने शिवाजी महाराज का जिक्र किया हो. नेहरू जी ने अपने डिस्कवरी ऑफ इंडिया में शिवाजी महाराज का अपमान किया. क्या उसकी माफी एमवीए और कांग्रेस मांगेगी. मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार ने शिवाजी का पुतला बुलडोजर से हटाया क्या उसकी माफी कांग्रेस मांगेंगी.''
#WATCH महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना को लेकर आज मुंबई में विरोध मार्च निकाल रही MVA (महा विकास अघाड़ी) के खिलाफ भाजपा ने जवाबी प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
भाजपा के जवाबी प्रदर्शन मुंबई के दादर इलाके में कर रही है। https://t.co/ANPMFkVECl pic.twitter.com/MgUnDaYU2V
शरद पवार और उद्धव भी रहेंगे मौजूद
शिवसेना-यूबीटी की महिला कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं और वह कह रही हैं कि उन्हें सरकार की ओऱ से मांगी गई माफी मंजूर नहीं है. काआर्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अत्याचार कर रही है और राज्य में गुंडागर्दी हो रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. गेटवे ऑफ इंडिया पर एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार और शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता नाना पटोले भी आज पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Mumbai: बिल्डिंग में जाने से मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी जिम ट्रेनर गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)