Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को ढह गई. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने किया था. अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा मालवन स्थित राजकोट किले (Rajkot Fort) में अपराह्न करीब एक बजे ढही.


उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ प्रतिमा के ढहने के वास्तविक कारण का पता लगाएंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि जिले में बीते दो-तीन दिनों में भारी बारिश हुई है और तेज हवाएं चली हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.






उद्धव गुट ने बोला हमला
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति घटना को लेकर अब उद्धव गुट ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) प्रवक्ता ने आनंद दुबे ने कहा, "सिंधुदुर्ग से खबर आ रही है कि दिसंबर 2023 में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति आज 8-9 महीने बाद ही ढह गई. ऐसी अनियमितताएं, ऐसा भ्रष्टाचार...महायुति सरकार क्या करना चाहती है? कौन हैं वे ठेकेदार, सरकारी विभागों के कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिन्होंने लूट मचाई और हमारे महापुरुषों का सम्मान नहीं कर पाए? महाराष्ट्र की जनता आने वाले चुनाव में महायुति को जवाब देगी."


पीएम मोदी ने किया था अनावरण
प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना दिवस के अवसर पर पिछले साल चार दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण किया था. वह किले में आयोजित समारोहों में भी शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें: MVA में सीट शेयरिंग पर हुई बैठक, महाराष्ट्र में कौन होगा 'बड़ा भाई'? शरद गुट ने साफ किया रुख