Chhatrapati Shivaji Maharaj: सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में 35 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सोमवार दोपहर करीब एक बजे ढह गई. इस घटना को लेकर विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है.


नाना पटोले का बयान
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने की घटना पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "कल जो घटना हुई, वह उनके भ्रष्टाचार के कारण है, चाहे यह सरकार केंद्र की हो या राज्य की, उन्हें भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं आता...छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का अपमान करने में वे कभी पीछे नहीं रहे. कल की घटना महाराष्ट्र के लिए, महाराष्ट्र की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस सरकार को कोई माफ नहीं करेगा..."






प्रतिमा ढहने की घटना की जांच के आदेश
भारतीय नौसेना ने सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसका अनावरण पिछले साल नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. नौसेना ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि उसने 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' के कारणों की तुरंत जांच और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाने की खातिर एक टीम तैनात की है.


बयान में कहा गया है, “भारतीय नौसेना सिंधुदुर्ग के निवासियों को 4 दिसंबर, 2023 को नौसेना दिवस पर समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की क्षति पर गहरी चिंता व्यक्त करती है.” बयान में कहा गया है, “नौसेना ने राज्य सरकार और संबंधित विशेषज्ञों के साथ, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण की तत्काल जांच करने और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाने की खातिर एक टीम तैनात की है.”


ये भी पढ़ें: 'हवा उनके दिमाग में घुस गई है...', छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने पर भड़के संजय राउत