(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhatrapati Shivaji Maharaj: क्या ब्रिटेन से शिवाजी महाराज की तलवार आएगी वापस? महाराष्ट्र के मंत्री ने किया ये वादा
Chhatrapati Shivaji Maharaj Sword: महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने लोगों से वादा किया है कि, ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार और कटार वापस लेने की कोशिश करेंगे.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Sword in Britain: महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रविवार को कहा कि वह अगले महीने ब्रिटेन जाएंगे और 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल की गई तलवार और कटार वापस लेने की कोशिश करेंगे. रायगढ़ जिले के खारघर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनगंटीवार ने कहा कि शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ जल्द ही मनाई जाएगी.
क्या बोले मंत्री सुधीर मुनगंटीवार?
उन्होंने कहा, “मैंने मराठी लोगों के देखने के लिए ‘जगदंबा’ तलवार और ‘वाघ-नख’ (बाघ के पंजे की तरह दिखने वाला खंजर) उपलब्ध कराने के सिलसिले में पश्चिमी भारत मामलों के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एलन जेम्मेल और राजनीतिक व द्विपक्षीय मामलों के उप प्रमुख इमोजेन स्टोन के साथ चर्चा की थी.” मंत्री ने कहा, “इसी सिलसिले में मैं मई के पहले सप्ताह में ब्रिटेन जा रहा हूं और शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के लिए उन्हें (तलवार और कटार) वापस लाने की कोशिश करूंगा. हम वर्षगांठ इतनी भव्यता के साथ मनाएंगे कि दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले इस देश को सलाम करेगी.”
मंत्री ने कहा, "मैंने 'जगदंबा' तलवार और 'वाघ-नख' उपलब्ध कराने पर ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एलन जेम्मेल और राजनीतिक और द्विपक्षीय मामलों के उप प्रमुख इमोजेन स्टोन के साथ चर्चा की थी. "उन्होंने कहा. "मैं उसी के लिए मई के पहले सप्ताह में ब्रिटेन जा रहा हूं और शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के लिए उन्हें वापस लाने की कोशिश करूंगा”
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रसिद्ध जगदंबा तलवार (तलवार) और बाग नख (बाघ का पंजा) को महानायक के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के दौरान लाने के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ विचार-विमर्श किया है. जगदंबा तलवार और बाग नख वर्तमान में लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में हैं. ये कला, सजावटी कला और डिजाइन की दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत पर NCP नेता अजित पवार का बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा