CSMT: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नल-टोंटी चोरी, एक या दो हजार नहीं इतने की लगी चपत
Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Taps Stolen: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चोरी की खबर सामने आई है. ट्रेन के AC कोच से एक लाख से अधिक के नल-टोटी चोरी हो गए हैं.
Mumbai Railway Station Taps Stolen: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से 1.2 लाख रुपए के नल-टोंटी चोरी हो गए हैं. ये चोरी AC कोच में बनाए गए टॉयलेट से हुई है. चोरी का ये मामला सामने आने के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिये हैं. इसकी कुछ तस्वीरें यूजर ने ऑनलाइन शेयर की है. एक यूजर ने कहा कि उन्हें नल और टोंटी चोरी मिलीं. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वॉश बेसिन से नल गायब हैं और यूरिनल से पानी के पाइप गायब हैं. इन तस्वीरों पर मुंबई मंडल-मध्य रेलवे ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 'मामला संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है. असुविधा के लिए खेद है."
Dear @drmmumbaicr @RailMinIndia Taps & pipe fittings at the "State of the Art Toilet" at CSMT being systematically stolen by the staff.@GM_CRly have a look at during one of your "Surprise" visits.
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) February 6, 2024
Remember Mumbai Madgaon Tejas express, staff was caught stealing the fittings https://t.co/ll1yZzmSRN pic.twitter.com/OUBAM5kKAO
ये सामान हुई चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी हुई फिटिंग में एक जेट स्प्रे, नल, टॉयलेट सीट कवर, बोतल की जाली, और स्टॉपकॉक वाल्व शामिल हैं. हालांकि, अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. एक यूजर ने एक्स पर गायब फिटिंग की तस्वीरें शेयर कीं. इस पर रेलवे की ओर से जवाब आया कि वे मामले की जांच करेंगे. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने घटना की पुष्टि की और कहा कि रेलवे ने चोरी को गंभीरता से लिया है और सरकारी रेलवे पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की है और निगरानी बढ़ा दी है. अब इस मामले पर आगे क्या कार्रवाई की जाती है इसपर सभी की नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: शरद पवार की पार्टी का अब ये हो सकता है नाम और चुनाव चिह्न, EC को भेज सकते हैं प्रस्ताव