इंस्टाग्राम रील से 55 लाख की चोरी का खुलासा, दो बहनों ने चोरी के गहने-कपड़े पहन बनाया वीडियो, गिरफ्तार
Mumbai Police: मुंबई में बुजुर्ग दंपति के घर से दो लड़कियों ने 55 लाख रुपये के आभूषण और महंगे कपड़े चोरी कर लिए. इसके बाद उन्होंने इसे पहनकर रील्स बनाया और पकड़ी गई.

Instagram Reels: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दो बहनों को एक बुजुर्ग दंपति के घर से 55 लाख रुपये के आभूषण, महंगे कपड़े और अन्य कीमती सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जहां वे काम करती थीं.
कालाचौकी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि छाया वेटकोली (24) और भारती वेटकोली (21) ने कथित तौर पर चुराए गए आभूषण और कपड़े पहनकर 'रील' या शोर्ट वीडियो भी बनाए और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. दंपति ने हाल ही में घर से आभूषण, कपड़े और विदेशी मुद्रा सहित नकदी गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि दंपति की दो घरेलू सहायिकाएं अक्सर आभूषण और महंगे कपड़े दिखाने वाली रीलें अपलोड करती थीं. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को दो दिन पहले रायगढ़ जिले से पकड़ा गया और उनके कब्जे से 55 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (क्लर्क या नौकर द्वारा चोरी) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
मुंबई में इंजीनियर से ठगी का मामला
ठाणे से एक ठगी का मामला भी सामने आया है. महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर इंजीनियर से 3.7 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है. मंगलवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी.
एक निजी कम्पनी में कार्यरत, वाशी के रहने वाले 43 वर्षीय इंजीनियर ने 17 फरवरी 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर में निवेश करने संबंधी लिंक देखा था. नवी मुंबई साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि इंजीनियर ने लिंक पर क्लिक किया और शेयर में निवेश करने से अच्छा लाभ कमाने की जानकारी प्राप्त की.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut Statement: पीएम मोदी के नामांकन पर बोले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत, 'यह उनकी आखिरी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

