कभी सस्पेंस तो कभी पेंच! महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की घोषणा कब तक? जानें अपडेट
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही अटकलों पर 5 दिसंबर को विराम लगने वाला है. मुंबई के आजाद मैदान में शपथ समारोह होगा.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले बुधवार को की जाएगी. बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद की जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया, जिसमें विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे.
5 दिसंबर को शपथग्रहण
बीजेपी पदाधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘‘रूपाणी और सीतारमण बुधवार को मुंबई में बीजेपी के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के बाद, चुने गए उम्मीदवार का नाम दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा. इसके बाद ये पर्यवेक्षक बीजेपी के निर्वाचित नेता की घोषणा करेंगे, जो अगला मुख्यमंत्री बनेगा.’’
बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नया मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगा. हालांकि पार्टी ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है.
बीजेपी के फैसले का समर्थन करूंगा- एकनाथ शिंदे
महायुति गठबंधन में बीजेपी के दो मुख्य सहयोगी दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की संभावना है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे.
हाल ही में संपन्न राज्य चुनाव में महायुति ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत दर्ज की. बीजेपी 132 सीट के साथ आगे रही, जबकि शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीट मिलीं. 5 दिसंबर को महाराष्ट्र को अपना अगला सीएम मिल जाएगा साथ ही चुनावी अटकलें भी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय मिलने पर संशय, BJP छोड़ने को तैयार नहीं- सूत्र