Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला नौ साल का लड़का कुछ दिन पहले लापता हो गया था, जो यहां ठाणे में एक बाल गृह में मिला. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ठाणे पुलिस की बाल संरक्षण इकाई की एक टीम ने मंगलवार को नासिक में लड़के को उसकी मां से मिलवा दिया.


मनोज शंकर जाधव नामक लड़के के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. 20 मार्च को वह नासिक के गुलाबवाड़ी में स्थित अपने घर से निकला और एक ट्रेन से ठाणे के कल्याण शहर में आ गया. पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह यहां क्यों आया था.


बाल संरक्षण इकाई की सहायक पुलिस निरीक्षक प्रीति चव्हाण ने कहा कि एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के सदस्यों ने लड़के को कल्याण में देखा और अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद उसे उल्हासनगर बस्ती के एक बाल गृह भेज दिया गया.


उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की, तो वह ज्यादा कुछ नहीं बता सका लेकिन यह बता दिया कि वह नासिक के गुलाबवाड़ी में एक सार्वजनिक शौचालय और एक दुकान के पास रहता है. पुलिस की एक टीम नासिक गई और उसके घर का पता लगाया. अधिकारी ने बताया कि घर का पता चलने के बाद उसे उसकी मां के हवाले कर दिया गया.


यह भी पढ़ें


Andheri News: पत्रकार की शिकायत पर कोर्ट ने Salman Khan और उनके बॉडीगर्ड को जारी किया समन, लगा है बदसलूकी का आरोप


Shaheed Diwas: आदित्य ठाकरे ने शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हैं सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक


Maharashtra News: श्रीधर माधव से जुड़े ग्रुप पर ED की कार्रवाई पर बोले संजय राउत, देश में हो रही तानाशाही की शुरुआत