Pune Bypoll Results: महाराष्ट्र में पुणे की चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप की जीत गई हैं. बीजेपी ने दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद उनकी पत्नी अश्विनी जगताप को टिकट दिया था. इस सीट बीजेपी सहानुभूति वोट बंटोरने में कामयाब रहीं. पुणे की चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी अश्विनी जगताप ने 36 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. चिंचवाड़ उपचुनाव में तिहरा मुकाबला देखने को मिला. अश्विनी जगताप को एनसीपी के नाना काटे और निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे ने चुनौती दी थी.
चिंचवाड़ उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला था. अश्विनी जगताप ने पहले दौर की मतगणना से बढ़त हासिल करना शुरू कर दिया था. देखा गया कि त्रिकोणीय मुकाबले का फायदा अश्विनी जगताप को मिला. बता दें कि 37वें राउंड की मतगणना के बाद अश्विनी जगताप को 1 लाख 35 हजार 603 वोट मिले. एनसीपी प्रत्याशी नाना काटे को 99 हजार 435 वोट मिले. महाविकास अघाड़ी के बागी प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे को 44 हजार 112 वोट मिले. अश्विनी जगताप ने 36 हजार 168 वोटों से जीत दर्ज की.
कसबा और चिंचवाड़ सीट पर उपचुनाव 26 फरवरी को हुआ था, जिसमें औसतन 50 प्रतिशत मतदान हुआ था. चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी के मौजूदा विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के कारण उपचुनाव कराए गए.
लक्ष्मण जगताप ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम से की थी. 1986 में, उन्हें कांग्रेस नगरसेवक के रूप में चुना गया था. बाद में 1999 में, जब शरद पवार ने एक नई पार्टी एनसीपी बनाई, तो जगताप ने कांग्रेस छोड़ दी और एनसीपी में शामिल हो गए. बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक लक्ष्मण जगताप का 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें: