Chinchwad By-election Results 2023 Highlights: चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की अश्विनी जगताप की जीत

Pune Chinchwad Bypoll Results 2023 Highlights: पुणे में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. चिंचवाड़ सीट से बीजेपी की अश्विनी जगताप ने जीत दर्ज की है.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 04:06 PM
एमवीए नेताओं की आज होगी बैठक

उपचुनाव नतीजों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमें उम्मीद है कि महा विकास अघाड़ी के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे। बीजेपी ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया, गुंडों के जरिए आतंक मचाया, पैसे बांटे गए. जनता ने इसका जवाब वोट से दिया है.  पिंपरी में काउंटिंग से पता चलता है कि वहां भी हमारे उम्मीदवार जीतेंगे. महा विकास अघाड़ी नेताओं की आज बैठक होगी.

चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे

महाराष्ट्र में पुणे की चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप आगे चल रही हैं. चिंचवड़ में वोटों की गिनती जारी है. 26वें राउंड के बाद भी अश्विनी जगताप 17,368 वोटों से आगे चल रही हैं.

Chinchwad Bypoll Results: 21वें राउंड के अंत में चिंचवाड़ में कौन आगे और कौन पिछड़ा?

पिंपरी चिंचवाड़ में वोटों की गिनती के 21 राउंड के बाद बीजेपी की अश्विनी जगताप ने 10,251 वोटों के साथ बढ़त बना रखी है.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ में बीसवें दौर के अंत में कौन आगे?

बीसवें दौर के अंत में बीजेपी की अश्विनी जगताप 10 हजार 92 मतों से आगे चल रही हैं.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ सीट बीजेपी की लगातार बढ़त

चिंचवाड़ सीट से लगातार बीजेपी की उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने बढ़त बना रखी है. वो इस सीट से आगे चल रहीं हैं.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ सीट से बीजेपी की जबरदस्त बढ़त

चिंचवाड़ सीट से 16वें राउंड के बाद बीजेपी की अश्विनी जगताप 10,559 वोटों से आगे चल रही हैं.
नाना काटे- 3074 वोट
राहुल कलाटे- 1405 वोट

Chinchwad Bypoll Results 2023: चिंचवाड़ में कौन चल रहा है आगे?

चिंचवाड़ सीट पर 13वे राउंड की गिनती के बाद 
बीजेपी की अश्विनी जगताप को 46320 वोट.
एनसीपी के नाना काटे को 37964 वोट.
निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 14171 वोट.
13 राउंड की गिनती हुई.
बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे चल रही हैं.

Chinchwad Bypoll Results: अश्विनी जगताप ने मंडई में अक्कलकोट स्वामी समर्थ मंदिर में दर्शन कीं

चिंचवाड़ में वोटों की गिनती जारी है. इस सीट से बीजेपी की उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने शुरू से बढ़ा बना रखी है. इस बीच वो मंडई में अक्कलकोट स्वामी समर्थ मंदिर में दर्शन करने गई हैं.

Chinchwad Bypoll Results 2023 Live: चिंचवाड़ सीट से बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे

बीजेपी की अश्विनी जगताप को 35939 वोट
एनसीपी के नाना काटे को 28421 वोट 
निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 11426 वोट
10 राउंड की गिनती हुई.
BJP की अश्विनी जगताप पहले राउंड से आगे हैं.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ सीट से बीजेपी आगे

बीजेपी की अश्विनी जगताप 28727 वोट
एनसीपी के नाना काटे को 23710 वोट
निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 10048
आठ राउंड की गिनती हुई.
BJP की अश्विनी जगताप पहले राउंड से आगे हैं.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ में सातवें राउंड के अंत तक अभी भी बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे

चिंचवाड़ से बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे चल रही हैं. सातवें राउंड की समाप्ति पर उसके पास कुल 4091 मतों की बढ़त है.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर बीजेपी की अश्विनी जगताप ने बनाई बढ़त

बीजेपी की अश्विनी जगताप को 20529 वोट.
एनसीपी के नाना काटे को 17210 वोट.
निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 7141 वोट. 
छह राउंड की गिनती हो चुकी है.
बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे चल रही हैं.

Chinchwad Bypoll Results: चिंचवाड़ सीट पर तीसरे राउंड में किसने बनाई बढ़त?

चिंचवाड में तीसरे राउंड के बाद बीजेपी की अश्विनी जगताप 1,787 वोट से आगे चल रहीं हैं. अश्विनी जगताप को 11222 वोट मिले. एनसीपी के नाना काटे को 9435 वोट मिले और निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 3942 वोट मिले.

Chinchwad By-election Results 2023 Live: चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव में अब तक किसे कितने वोट मिले?

बीजेपी की अश्विनी जगताप को 7993
एनसीपी के नाना काटे को 7348
निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 3043
चिंचवड़ के लिए 47 राउंड की गिनती होगी. 
सत्ताधारी बीजेपी के सामने अपनी दोनों सीटें बचाने की चुनौती है. बीजेपी के विधायकों लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक की मौत के बाद पुणे जिले की दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने पड़ रहे हैं.

Chinchwad By-election Results 2023: चिंचवाड़ उपचुनाव विधानसभा सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग पूरी

बीजेपी की अश्विनी जगताप को- 7993
एनसीपी के नाना काटे को- 7348
निर्दलीय- 3043

राहुल कलाटे पीछे, नाना काटे 1,273 मतों से पीछे

चिंचवाड़ में राहुल कलाटे पहले दौर में पिछड़ रहे हैं. नाना काटे को 3604 मत मिले जबकि नाना काटे को 1273 मत मिले हैं.

बीजेपी की अश्विनी जगताप ने बनाई जबरदस्त बढ़त

बीजेपी की उम्मीदवार अश्विनी जगताप एक लाख वोटों से आगे चल रहीं हैं.

बीजेपी की अश्विनी जगताप 519 वोटों से आगे

बीजेपी की उम्मीदवार अश्विनी जगताप 519 वोटों से आगे चल रहीं हैं.
अश्विनी जगताप- 4167 वोट
नाना काटे- 3648 वोट
राहुल कलाटे- 1674 वोट

अश्विनी जगताप 349 वोटों से आगे

चिंचवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप को 349 की बढ़त मिली है.

चिंचवाड़ से मतगणना का पहला रुझान आया सामने, अश्विनी जगताप आगे

चिंचवाड़ से मतगणना का पहला रुझान सामने आया है. मतगणना में बीजेपी की अश्विनी जगताप आगे चल रहीं हैं. पुणे उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कसबा और चिंचवाड़ दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

पुणे की चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू

पुणे की चिंचवाड़ सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है. अब धीरे-धीरे इस सीट से जीत के रुझान भी सामने आने लगेंगे.

चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला

चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होगा. एनसीपी के नाना काटे, बीजेपी की अश्विनी जगताप और निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे चुनावी मैदान में हैं.

चिंचवाड़ में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

चिंचवाड़ में थेरगांव के शंकर अन्ना गावड़े कामगार भवन में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. कुल 37 राउंड की मतगणना होगी. मतगणना के लिए 18 पर्यवेक्षक, 18 सहायक और 18 सूक्ष्म निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं. मतगणना शुरू होने से पूर्व मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारियों का कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से रेंडमाइज किया जाएगा. तदनुसार प्राप्त पटल पर कार्य उन कर्मचारियों को सौंपा जाएगा.

बैकग्राउंड

Pune Chinchwad Bypoll Results 2023 Highlights: पुणे शहर के नजदीक स्थित औद्योगिक शहर चिंचवाड़ में मुकाबला बीजेपी के अश्विनी जगताप और एनसीपी के नाना काटे के बीच है. चिंचवाड़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. रुझान कुछ ही देर में आने लगेंगे. ये सीट बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने चिंचवाड़ सीट से अश्विनी जगताप को उतारा है. उपचुनाव के लिए मतगणना आज कुछ ही देर में शुरू होगी. संजय राउत ने कहा कि ठाकरे ने गुट चिंचवड सीट पर जोर दिया है. 


पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिरने के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे नीत खेमे और भाजपा के सत्ता में आने के साथ, चिंचवाड़ और कस्बा सीट पर उपचुनाव दोनों पक्षों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.


राजनीतिक विश्लेषक अभय देशपांडे ने कहा, ‘‘इन दो उपचुनावों का जो भी परिणाम होगा, वह वर्तमान सरकार की स्थिरता को प्रभावित नहीं करने वाला है, लेकिन उपचुनाव सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के साथ-साथ एमवीए के लिए राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.’’ चिंचवाड़ में 510 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: MVA के विधायकों ने किसानों के मुद्दे और LPG सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर राज्य सरकार को घेरा, जताया विरोध

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.