![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Lok Sabha Election: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद मुंबई पहुंचे चिराग पासवान, क्या है वजह?
Chirag Paswan In Mumbai: चिराग पासवान मुंबई में कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर हज़ारों की संख्या में युवा बिहारी स्वागत के लिए पहुंचे थे.
![Lok Sabha Election: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद मुंबई पहुंचे चिराग पासवान, क्या है वजह? Chirag Paswan LJP In Mumbai Shirdi Sai Baba After Seat Sharing of NDA Amid Bihar Lok Sabha Elections 2024 ann Lok Sabha Election: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद मुंबई पहुंचे चिराग पासवान, क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/1d675da7e1c670bae97595c449e86d4b1711019001651957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान का क्रेज ना केवल बिहार बल्कि दिल्ली और मुंबई में भी दिखता है. बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे से गदगद चिराग पासवान मुंबई पहुंचे हैं, जहां वो शादी समारोह से लेकर चुनाव के मद्देनजर भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वो शिरडी में भी साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए जाएंगे. बिहार की राजनीति में दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का कद बढ़ा है. ये अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि NDA गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए चिराग के चाचा पशुपति पारस को लोकसभा में एक भी सीट नहीं मिली जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी ने पशुपति पारस की जगह चिराग को साथ रखने का फैसला किया क्योंकि चिराग युवा बिहारियों में काफी पॉपुलर हैं. युवा बिहारियों के बीच में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान अपने पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
चिराग पासवान का मुंबई और शिरडी दौरा
चिराग पासवान मुंबई और शिरडी के दौरे पर हैं. मंगलवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर चिराग पासवान का भव्य स्वागत हुआ. चिराग़ पासवान मुंबई में कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर हज़ारों की संख्या में युवा बिहारी स्वागत के लिए पहुंचे थे. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान, मुंबई में व्यवसायी राजेंद्रप्रताप सिंह के बेटे अमेय प्रताप सिंह के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे. इसके बाद वे लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शिरडी साईं बाबा मंदिर में आशीर्वाद लेने भी जाएंगे.
बिहार के बाहर रह रहे लोगों से जुड़ने की कोशिश
चिराग पासवान कई राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने और मिलन समारोह के ज़रिए मुंबई में रहने वाले बिहारी समाज के लोगों से जुड़ रहे हैं. चिराग पासवान अपने मुंबई दौरे में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुंबई, ठाणे, पुणे, शिरडी और नासिक में भारी तादात में बिहार और झारखंड से आए लोग रहते हैं. अप्रैल और मई महीने में ये परप्रांतीय लोग अपने गांव जाते हैं. ऐसे में चिराग महाराष्ट्र में रहने वाले बिहारियों को NDA के पक्ष में मतदान करने के लिए संपर्क करते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि बिहार में कुल 7 चरणों में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून के बीच चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फंसी 'इंडिया गठबंधन' की गाड़ी, सीटों पर अटका 'अघाड़ी', अब एक और नई तारीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)