Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट में शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. एयरपोर्ट पर एक युवक छिपकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था जिसे वहां मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( Central Industrial Security Force) की मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुर्ला की ओर से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा हवाईअड्डे की देखरेख कर रहे 21 वर्षीय एक युवक को कूदने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया.
मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकांत किशोर ने कहा, “अपराह्न करीब 12.01 बजे एक युवक ने दीवार फांदी और उसे हमारे लोगों ने पकड़ लिया. हमने उसे सहार पुलिस को सौंप दिया है. हम उनसे संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगे.'' जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति गेट नंबर 27 की ओर से घुसने की कोशिश कर रहा था.
आपको बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम देश के सबसे एयरपोर्ट्स में शामिल है. इस एय़रपोर्ट से प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं. इतना ही नहीं ये एशिया का 41वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है.साल 2018 में इसका पैसेंजर ट्रैफिक करीब 49.8 मिलियन था. इसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के हवाले है.
यह भी पढ़ें
Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार