Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज (14 जनवरी) हरियाणा के पानीपत में शौर्य दिवस कार्यक्रम में शरीक हुए और कहा कि हमारी सरकार पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों से अधिग्रहित की गई जमीन का समय पर मुआवजा दिया जाएगा.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''पानीपत की शौर्य भूमि पर शौर्य के प्रतीक के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे, ऐसा संकल्प मैं करता हूं. किसानों ने शौर्य स्मारक के लिए आवश्यक भूमि के विस्तार पर  सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिन किसानों को जमीन के लिए अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, उनको महाराष्ट्र सरकार द्वारा उचित मूल्य दिया जाएगा.''


अगले शौर्य दिवस पर सीएम सैनी को देंगे न्योता - फडणवीस


फडणवीस ने कहा, '' शौर्य भूमि के शौर्य का गुण हमने लिया. हमारी धमनियों में उनका शौर्य दौड़ता है ऐसे छत्रपति महाराज की प्रतिमा इस भूमि में होनी चाहिए. इसके लिए हम भारत सरकार से उसके लिए जो भी करना पड़े करेंगे. मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले शौर्य दिवस पर हरियाणा के सीएम को निमंत्रण देंगे और निवेदन करेंगे कि नायब सिंह सैनी  जी उपस्थित रहें. निवेदन करेंगे तो अगले कार्यक्रम में वह भी रहेंगे.''






सीएम फडणवीस ने कहा, ''जो हिंदवी स्वराज था जो मराठों का राज्य था, यह केवल मराठियों का राज्य नहीं था यह एक-एक व्यक्ति का हिंदवी स्वराज था जो हिंदवी स्वराज को मानते हैं. आशा है यहां हर व्यक्ति आने के लिए लालायित होगा.''


नितिन धांडे को दिया शौर्य पुरस्कार


फडणवीस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''पानीपत के ऐतिहासिक तृतीय युद्ध में शहीद जांबाज सैनिकों के स्मरणार्थ, पानीपत (हरियाणा) में आयोजित '264वें शौर्य दिवस समारोह' में उपस्थित रहकर विशाल राष्ट्रप्रेमी जनसमूह को संबोधित किया. इस अवसर पर वीर शहीद मराठा सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर अभिवादन किया एवं साल 2025 का सबसे पहला शौर्य पुरस्कार नितिन धांडे (अमरावती) को प्रदान किया.''


ये भी पढ़ें- Nagpur: लाखों रुपये के नायलॉन मांझे पर चला प्रशासन का रोड रोलर, नागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई