Eknath Shinde News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राजनीति संकट पर अपना फैसला सुनाते हुए शिंदे सरकार की वैधता को लेकर कुछ तीखी टिप्पणी जरूर की लेकिन इससे शिंदे सरकार पर किसी प्रकार का संकट नहीं है. कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर बहाल नहीं किया जा सकता  क्योंकि उन्होंने फ्लोर टेस्ट का सामना किए बिना स्वेच्छा से पद से इस्तीफा दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के मुंबई स्थित सरकारी आवास वर्षा बंगले के बाहर जोरदार जश्न मनाया.


'यह बालासाहेब के विचारों की जीत'


इस मौके पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि यह बालासाहेब जी के विचारों की जीत है. उन्होंने कहा कि आम जनता के दिल की भावना, बालासाहेब ठाकरे के विचार, शिवसेना-भाजपा के विचारों और लोगों ने जो चुनाव में शासनादेश दिया यह उसका विजय है. बालासाहेब ठाकरे के विचारों को जिन्होंने प्रताड़ना दी उनको मुंहतोड़ जवाब आज के उच्च न्यायालय के निर्णय ने दिया है.



कोर्ट के फैसले को बीजेपी ने बताया लोकतंत्र की जीत


इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की. एकनाथ शिंदे के साथ गठबंधन में शामिल बीजेपी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. बीजेपी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र की जीत है.


कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा कि वह एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार को अयोग्य नहीं कर सकती और उसने उद्धव ठाकरे को दोबारा महाराष्ट्र के सीएम पर पर बहाल करने की याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि यदि उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट का सामना करने से पहले स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देते तो उनकी बहाली पर विचार किया जा सकता था.


शिंदे और ठाकरे समूहों द्वारा दायर  याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह भी कहा कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा फ्लोर टेस्ट का आयोजन करना भारत के संविधान के अनुसार नहीं था. कोर्ट ने कहा कि  भरत गोगावाले को एकनाथ शिंदे समूह का व्हिप नियुक्त करने का स्पीकर का फैसला गलत था। व्हिप की नियुक्ति एक राजनीतिक दल द्वारा की जानी चाहिए,


यह भी पढ़ें: Maharashtra: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- 'राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन...'