टीम इंडिया पर शिंदे सरकार ने की पैसों की बरसात तो कांग्रेस ने कहा- 'गरीबों को लूटकर अमीरों को...'
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राज्य सरकार की ओर से इनाम की घोषणा किए जाने पर सवाल उठाया है.
![टीम इंडिया पर शिंदे सरकार ने की पैसों की बरसात तो कांग्रेस ने कहा- 'गरीबों को लूटकर अमीरों को...' cm eknath shinde announced 11 crore for team india vijay wadettiwar raises question टीम इंडिया पर शिंदे सरकार ने की पैसों की बरसात तो कांग्रेस ने कहा- 'गरीबों को लूटकर अमीरों को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/a389958b8bd1cb2ffbdd8e9a646e14681720245275779490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 करोड़ रुपये बतौर पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. इस फैसले पर विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने सवाल उठाया है. वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के किसान खुदकुशी कर रही है और गरीबों का पैसा लूटकर अमीरों को दिया जा रहा है.''
वडेट्टीवार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, '' किसान खुदुकशी कर रहे हैं. हमने आरटीआई से जानकारी मंगवाई थी. चार महीने में 1068 किसानों ने खुदुकुशी की है उनके लिए पैसे देते तो अच्छा रहता. जो भी ये टीम इंडिया जीत कर आई उसको पैसे देने की जरूरत क्या थी. खुद की पीठ थपथपाने के लिए अगर तिजोरी लूट रहे हो, वह भी चुनाव के माहौल में तो वह ठीक नहीं है. गरीबों और किसानों को देने की जरूरत थी. टीम इंडिया अपने लिए नहीं देश के लिए खेलती है. इसलिए तो 10 लाख लोग स्वागत के लिए रास्ते पर था.''
#WATCH | Nagpur: Maharashtra Assembly LoP Vijay Wadettiwar says, "... In the last 4 months, 1068 farmers have committed suicide. It would have been good had they given money to the distressed farmers. They gave such a huge sum to the Indian Cricket Team, what was the need?...… pic.twitter.com/icoelZKMGz
— ANI (@ANI) July 6, 2024
गरीबों का पैसा लूट अमीरों को बांट रहे - वडेट्टीवार
विजय वडेट्टीवार ने कहा, '' इनाम के रूप में टीम इंडिया को 120 करोड़ रुपये तो मिले ही हैं. फिर गरीब को लूटकर अमीर को पैसा बांटों, ऐसा हो गया है. किसान और युवाओं का भविष्य खतरे में है. किसानों को दाम नहीं मिल रहा. तिजोरी लूटी जा रही है. महाराष्ट्र को बर्बाद किया जा रहा है. राज्य पर 7.92 लाख करोड़ का कर्जा हो चुका है. लाडली बहन के लिए एक लाख करोड़ और निकालेंगे. राज्य के पास पैसा तो है नहीं.''
सेवा कर रहे या तिजोरी लूट रहे - विजय वडेट्टीवार
विपक्ष के नेता ने आगे एकनाथ शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा, "युवतियों का रास्ते पर दिनदहाड़े मर्डर किया जाता है. पूरा स्टेट आज ड्रग्स से घिरा हुआ. युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. उसपर किसी का ध्यान नहीं है. चुनाव पर पैसा लगाओ, चुनाव जीतो और सत्ता लाओ, यही काम चल रहा है. राज्य में कमीशनखोरी बढ़ गई है. गोरेगांव मुलुंड लिंकरोड उसका कॉस्ट 700 करोड़ रुपये था, चार महीने बाद 1800 करोड़ कर दिया फिर कैंसल कर टेंडर निकाला तो लागत 3200 करोड़ रुपये हो गया. सेवा कर रहे कि तिजोरी लूट रहे.''
ये भी पढ़ें- जोगेश्वरी जमीन मामले में शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर और पत्नी को राहत, मुंबई पुलिस ने दी क्लीन चिट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)