Aurangabad Renamed Again: महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया. नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम बदलकर डीबी पाटिल हवाई अड्डा कर दिया गया. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने अपने आखिरी कैबिनेट में फैसला लिया था, लेकिन यह अवैध था, तो यह आज तय किया गया.


बता दें कि कुर्सी पर संकट के बीच पिछले महीने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने जाते-जाते बड़ा फैसला लिया था, जिसमें औरंगाबाद शहर का नाम 'संभाजीनगर' रखने की स्वीकृति दी थी. वहीं उस्मानाबाद शहर का नाम 'धाराशिव' कर दिया गया था. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्वीकृति दी गई थी. औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी.


Maharashtra News: राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने रद्द किया मुंबई का दौरा, सामने आई ये वजह


फैसले पर हुई जमकर राजनीति


इससे पूर्व एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि "इन स्थानों का नाम बदलना एमवीए के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था". उन्होंने कहा कि यह मुझे निर्णय लेने के बाद ही पता चला. यह बिना किसी पूर्व परामर्श के लिया गया था. प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक के दौरान हमारे लोगों द्वारा राय व्यक्त की गई थी. लेकिन निर्णय (तत्कालीन) मुख्यमंत्री (ठाकरे) का था." वहीं औरंगाबाद के लोकसभा सांसद और AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने बीते दिनों कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का यह दावा कि वह शहर का नाम संभाजीनगर रखने के कदम से अनजान थे, "हास्यास्पद" है.


Maharashtra News: नवी मुंबई पुलिस ने जब्त की 362 करोड़ रुपये कीमत की 73 किलोग्राम हेरोइन, पंजाब पुलिस से मिला था इंटेल