Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेस का काम लगभग पूरा हो चुका है. दावा किया जा रहा है कि  मार्च 2025 तक डोमेस्टिक और जून 2025 तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. वहीं नवी हवाई अड्डे पर वायुसेना के विमान की ट्रायल लैंडिंग देखने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार फ्लाइट और फाइट दोनों के लिए तैयार है.


दरअसल, शुक्रवार (11 अक्टूबर) भारतीय वायु सेवा की तरफ से नवी मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे का परीक्षण किया गया, जिसमें भारतीय वायु सेवा की सी-295 की लैंडिंग कराई गई. यह एयरपोर्ट नवी मुंबई शहर के पास निर्मित होने के कारण, यह मुंबई में मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समानांतर काम करेगा.     


3000 एकड़ में बन रहा एयरपोर्ट
नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले फेस में दो टर्मिनल और एक रनवे की शुरुआत होगी, जहां से डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ान भरेगी. यह रनवे लगभग 3700 मीटर लंबा होगा. 3000 एकड़ की जमीन पर बन रहा यह एयरपोर्ट भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक होगा.


नवी मुंबई एयरपोर्ट का एक रनवे चालू होने के कारण, एक घंटे में केवल 40-50 उड़ानें ही संचालित की जा सकती हैं. मुंबई एयरपोर्ट हर दिन 950 से अधिक विमानों की आवाजाही को संभालता है. मुंबई जैसे शहर में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आवश्यकता स्पष्ट है. नवी मुंबई एयरपोर्ट बनने के बाद ना केवल मुंबई एयरपोर्ट पर पढ़ने वाला भर काम होगा बल्कि डेवलपमेंट के हिसाब से देखा जाए तो इसका प्रभाव अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा.


हम फ्लाइट और फाइट के लिए तैयार- सीएम शिंदे
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज IAF का प्लेन सफलतापूर्वक लैंड हुआ, सुखोई ने भी सलामी दी और अब फाइट और फ्लाइट दोनों के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह देश का बड़ा एयरपोर्ट साबित होगा. मुंबई और नवी मुंबई एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ा जाएगा. मार्च तक कि डेड लाइन है लेकिन हमने कहा है कि इसे 31 मार्च 2025 की डेडलाइन से पहले शुरू किया जाएगा.
 
4 टर्मिनल और 2 होंगे रनवे
विमान की ट्रायल लैंडिंग के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज IAF C295 की सफलता पूर्वक इनोगुरक लैंडिंग नवी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई.  यहां 4 टर्मिनल होंगे और 2 रनवे होगा. एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल जाने के लिए इंटरनल ट्रैन बनाई जाएगी. यह एयरपोर्ट एक साल में 9 करोड़ यात्रियों की यात्रा की कैपिसिटी रखेगा.