(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे का इशारों में विरोधियों पर बड़ा जुबानी हमला, कहा- वो मुझे ऊंट, घोड़े और हाथी की चाल से...
Maharashtra के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने अपने विरोधियों के बारे में टिप्पणी की है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो लोग एक साल से मुझे हराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका सपना सच नहीं हो रहा है. ठाणे में शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के स्वागत के दौरान शिंदे ने अपने विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुझे चेकमेट करना चाहते हैं लेकिन उनसे नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विरोधी कुछ टेढ़े-मेढ़े चल रहे हैं, कुछ घोड़े की तरह चल रहे हैं, लेकिन जनता मेरे साथ है, इसलिए विपक्ष परेशान हो रहा है.
सीएम ने विश्वनाथन आनंद के संदर्भ में कहा कि ठाणे में एक शतरंज के खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने दुनिया में तहलका मचाया है. वह सचमुच ब्रह्मांड के नाथ बन गए और भारत को जीत का आनंद दिलाया. मैं पद्म विभूषण विश्वनाथन आनंद का स्वागत करता हूं.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'आनंद को राजनीति में आना चाहिए था.'
'राजनीति में हमें भी कई विरोधियों का...'
मुख्यमंत्री ने कहा, ''राजनीति में हमें भी कई विरोधियों का भी सामना करना पड़ता है. कुछ तिरछी चाल वाले ऊंट, कुछ हाथी की चाल वाले, कुछ दौड़ते घोड़े की चाल वाले होते हैं. हर कोई एक दूसरे को मात देने की तैयारी कर रहा है. कई लोग पिछले एक साल से मुझे चेकमेट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो रहा है. मेरे पास लोगों के विश्वास और उनके समर्थन की ताकत है, चाहे विपक्ष कितनी भी परीक्षा ले ले. इसीलिए विरोधी बौखला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हम जैसे नेताओं को राजनीतिक विरोधियों से लड़ना है तो उन्हें शतरंज खेलने की ज़रूरत है, लेकिन मुझे लगता है कि राजनीति में शतरंज तो आसान है लेकिन दुनिया में अपनी पहचान बनाना मुश्किल है.