Maharashtra News: आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का जन्मदिन (Birthday) है. सीएम शिंदे गुरुवार को 59 साल के हो गए. सीएम शिंदे का जन्मदिन (Eknath Shinde Birthday) मनाने के लिए ठाणे में 50 किलोग्राम का केक काटा गया. हालांकि विपक्षी दल एनसीपी (NCP) ने इस अवसर को राजनीतिक रंग देते हुए 'खोके' का केक (Khokha Cake) काटकर एकनाथ शिंदे पर जोरदार तंज कसा. बता दें कि मुंबई की आम भाषा में खोके का मतलब एक करोड़ होता है.


शिंदे और बागी विधायकों पर करोड़ो रुपए लेने का आरोप


मालूम हो कि पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी थी और शिवसेना से 39 विधायकों को तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी और खुद मुख्यमंत्री बन गए. इसके बाद से एमवीए (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) लगातार एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों पर इस बगावत के लिए करोड़ों रुपए लेने का आरोप लगाती रही है.


सीएम ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन


अपने जन्मदिन के अवसर पर एकनाथ शिंदे ने थाणे के कोपरी जिले में रेलवे की पटरियों के ऊपर रोड ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता ठाणे स्थित सीएम शिंदे के आवास पर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सीएम शिंदे ने ठाणे के किसान नगर में दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. बता दें कि किसान नगर वही जगह है जहां से एकनाथ शिंदे ने 1990 के दशक में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वहीं इस मौके पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने शहर के 59 लोगों को ऑटोरिक्शा की मुफ्त सवारी कराई.


एनसीपी ने खोखे का केक काटकर किया कटाक्ष


इस मौके पर सीएम शिंदे और बाकी विधायकों पर कटाक्ष करने के लिए एनसीपी की ठाणे इकाई पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड का जन्मदिन मनाते हुए उनके जन्मदिन पर खोखे का केक काटा.


यह भी पढ़ें: Mumbai Best Honeymoon Place: 'वैलेंटाइन स्पॉट' के नाम से फेमस हैं मुंबई की ये जगह, डेस्टिनेशन फाइनल करने से पहले देखें लिस्ट