महाराष्ट्र: चुनाव ऐलान से पहले बड़ा फैसला, टोल टैक्स फ्री, रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा इस यूनिवर्सिटी का नाम
Eknath Shinde Cabinet Decisions: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कैबिनेट ने हल्के वाहनों पर टोल टैक्स हटाने और महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय का नाम रतन टाटा के नाम पर करने समेत कई बड़े फैसले लिए हैं.
CM Eknath Shinde Cabinet Decisions: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की महायुति सरकार की संभवत: अंतिम बैठक हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र की जनता के लाभ के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य मंत्रिमंडल में कई ऐसी घोषणाएं कीं, जिससे प्रदेश वासियों को राहत मिलने वाली है. इनमें हल्के वाहनों का टोल टैक्स फ्री करने का भी निर्णय शामिल है.
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. आचार संहिता किसी भी समय लागू हो सकती है. इससे पहले राज्य सरकार अहम फैसले ले रही है. इससे पहले महायुति सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों को आकर्षित करने के लिए कई निर्णय लिए हैं.
हल्की गाड़ियों को नहीं देना होगा टोल टैक्स
मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 टोल नाकों पर हल्के वाहनों का टोल हटाया गया. अब दहिसर, मुलुंड, वाशी, ऐरोली और तीनहाथ नाका के टोल बूथ से बिना टोल दिए छोटी गाड़ियां आ-जा सकेंगी. यह फैसला सोमवार रात 12.00 बजे से (15 अक्टूबर लगते ही) लागू हो जाएगा.
रतन टाटा के नाम पर होगा यूनिवर्सिटी का नाम
महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय का नाम बदलकर 'पद्म विभूषण रतन टाटा' महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय कर दिया गया है. कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इसकी जानकारी दी है.
शिंदे सरकार के अन्य बड़े फैसले
सरकार ने महाराष्ट्र में होम गार्डों का वेतन लगभग दोगुना कर दिया है. इस फैसले से करीब 50 हजार होम गार्ड्स को फायदा होगा. इसके साथ ही सरकार ने राज्य के कई आईटीआई संस्थानों के नाम भी बदल दिये हैं. इन संस्थानों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा गया है. एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र के मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन भी दोगुना कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Toll Tax Free: मुंबई आने वाली इन गाड़ियों पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स, शिंदे कैबिनेट का बड़ा फैसला