(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM एकनाथ शिंदे का दावा- 'लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आएगा, हमें यह...'
Lok Sabha Election 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पीएम मोदी 400 से अधिक सीटों के साथ एक बार फिर से सत्ता में आएं. जानिए उन्होंने और क्या कुछ कहा?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में ‘राजनीतिक भूचाल’ आएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ का शुक्रवार को उद्घाटन करने के बाद शिंदे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भारत का यह सबसे लंबा समुद्री पुल दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ‘बुलेट की स्पीड’ से प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के बाद, राज्य में एक राजनीतिक भूचाल आएगा... हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मोदी 400 से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार सत्ता में लौटें, जबकि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन (लोकसभा की कुल 48 में से) 45 से अधिक सीटें जीतेगा.’’
सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र का सत्तारूढ़ गठबंधन - जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं - विकास के एजेंडे पर चुनाव का सामना करेंगे. मुख्यमंत्री की टिप्पणी महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के उस फैसले के दो दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे का गुट ‘‘असली शिवसेना’’ है.
सीएम शिंदे ने अटल सेतु को लेकर कहा कि कोविड के काल के दौरान भी अटल सेतु के काम चलता रहा. सिर्फ 20 मिनटों में मुंबई से नवी मुंबई आ सकते हैं. ईंधन बचेगा और वक्त बचेगा. उन्होंने कहा कि अन्याय और अत्याचार को खत्म करने के लिए प्रभु श्रीराम ने सेतु बनाया था, उसी तरह से अहंकारी लोगों का अहंकार भी अटल सेतु से चकाना चूर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोगों का उत्साह देखने मिल रहा है. लोग सड़कों पर रुके हैं, इतना प्रेम किसी को नहीं मिलता होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी लोगों यह हमेशा खटकता हैं, उनके पेट में दर्द होता हैं. इससे सरकार का काम नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा, "फिर एक बार मोदी सरकार और महाराष्ट्र में अब की बार 45 पार." सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी से अनुरोध किया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधामंत्री मोदी का सम्मान दिया जाना चाहिए.
प्रकाश आंबेडकर के साथ गठबंधन को लेकर NCP ने साफ किया रुख, सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान