Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे का दावा- देवेंद्र फडणवीस को जेल भेजना चाहती थी MVA सरकार, लगाए थे झूठे आरोप
Maharashtra CM शिंदे ने दावा किया, ‘‘ तत्कालीन एमवीए सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया था और वह BJP के नेताओं को विभिन्न आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजना चाहती थी.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व की महा विकास आघाड़ी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और उन्हें अन्य के साथ जेल भेजने की योजना बनाई थी.
शिंदे मुंबई की एक अदालत द्वारा कथित फोन टैपिंग मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किए जाने के संबंध में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. यह मामला तत्कालीन महा विकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान का है.
यह मामला महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की ओर से मार्च 2021 को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने से जुड़ा है. फडणवीस उस वक्त विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.
एमवीए सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया- शिंदे
शिंदे ने दावा किया, ‘‘ तत्कालीन एमवीए सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया था और वह BJP के नेताओं को विभिन्न आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजना चाहती थी. तत्कालीन सरकार ने (निर्दलीय सांसद) नवनीत राणा, (BJP सांसद) नारायण राणे आदि को जेल भेजने का सोचा समझा कदम उठाया था. उसने (एमवीए)यही योजना फडणवीस के लिए भी बनाई थी.’’
उन्होंने कहा कि अब चीजें और स्पष्ट हो गईं हैं और महाराष्ट्र की जनता जानती है कि क्या सही है और क्या गलत.
अजित और शरद पवार पर किया बड़ा दावा उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति का एक उदाहरण है.
शिंदे ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन की आगामी बैठक का भी जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का एक साथ आना इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से (चुनाव में) सफल होंगे.