Maharashtra: 'आदिपुरुष' के किरदार से CM एकनाथ शिंदे की तुलना करने पर बुरा फंसा शख्स, पुलिस कर रही तलाश
CM Shinde Compared to Adipurush Poster: पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले का नाम अभय जेवियर है, जिसने सीएम शिंदे और सैफ अली खान को पोस्ट में टैग किया है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे की तुलना आदिपुरुष फिल्म के रावण से करने पर एक शख्स फंस गया. अब महाराष्ट्र पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. दरअसल, एक अनजान व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एकनाथ शिंदे को रावण बता दिया. इसके बाद से ही पुलिस को इस व्यक्ति की तलाश करने के ऑर्डर मिले और अब पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है.
दरअसल, जिस व्यक्ति ने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, उसका नाम अभय जेवियर है. उसने सीएम शिंदे की तस्वीर और आदिपुरुष का पोस्टर साथ में अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पता नहीं था कि शिंदे भी आदिपुरुष में है.' इतना ही नहीं, इस ट्वीट में अभय ने सैफ अली खान को भी टैग किया था. इसके बाद अभय से उसके कॉन्टैक्ट डिटेल्स साझा करने को कहा गया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद मामला ठाणे पुलिस के अधिकारी तक पहुंचा.
सोशल मीडिया से हटवाए जा रहे आदिपुरुष के सीन
गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्म रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके कई सीन वायरल होने लगे. दर्शक सिनेमाहॉल से कई सीन रिकॉर्ड कर के लाओ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिए. इसकी वजह से ये क्लिप्स इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं. अब इन सब पर टी-सीरीज़ की नज़र पड़ गई है. टी-सीरीज़ ने ही फिल्म प्रोड्यूस की है. ऐसे में कंपनी ने धड़ाधड़ सोशल मीडिया से आदिपुरुष की फोटोज़ और वीडियोज़ हटवाने शुरू कर दिए हैं. साथ ही लोगों को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे के लिए BJP के सभी दरवाजे बंद...' बावनकुले की दो टूक, सुलह की कोई संभावना नहीं