Maharashtra News: भारत के प्रोफेशनल शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में गुरुवार को कांस्य पदक जीता है. मूलरूप से महाराष्ट्र के कोल्हापुर से ताल्लुक रखने वाले स्वप्निल की जीत के साथ ही भारत की झोली में तीन मेडल अब तक आ चुके हैं. सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने स्वप्निल को पदक जीतने की बधाई दी है. बता दें कि स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनका टोटल स्कोर 451.4 रहा. हालांकि टॉप पर चीन के  लियु युकून टॉप रहे और दूसरे स्थान पर यूक्रेन के एथलीट कुलिस सेरही दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल हुआ. 


सीएम एकनाथ शिंदे ने 'एक्स' पर बधाई संदेश में लिखा, ''मराठी कदम आगे. कोल्हापुर के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. यह महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है कि वैश्विक खेल मानचित्र पर देश का स्थान रोशन करने वाला स्वप्नील महाराष्ट्र का बेटा है. स्वप्निल, शूटिंग खेलों में आपकी भविष्य की उपलब्धियों के लिए मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.''






जन्मदिन से पहले मिली बड़ी जीत
स्वप्निल अभी वह 28 वर्ष के हैं. 6 अगस्त को उनका जन्मदिन है. ऐसे में बर्थडे से पहले उनके घर में खुशियों की बरसात हुई है. स्वप्निल किसान परिवार से आते हैं. 14 वर्ष की उम्र में ही उनके पिता ने महाराष्ट्र सरकार के खेल कार्यक्रम कृड़ा प्रबोधनी से जोड़ दिया था. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद स्वप्निल ने शूटिंग का चुनाव किया. स्वप्निल रेलवे से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने 2021 में दिल्ली में आय़ोजित शूटिंग वर्ल्ड कप के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. 


2022 में किया था ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
स्वप्निल के शूटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में एशिय़न शूटिंग चैंपियनशिप की जूनियर कैटिगरी में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप भी जीती थी. 61वेंनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भी उन्होंने अपनी जीत दोहराई थी. 2022 में उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. उस वक्त उन्हें आईएसएसफ वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में चौथा स्थान हासिल हुआ था. मई 2024 में दिल्ली और  भोपाल में ट्रायल के बाद वह भारत की ओलिंपिक टीम का हिस्सा बने थे. 


ये भी पढ़ें- Maharshtra: अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर भड़के जितेंद्र आव्हाड, कहा - 'जिनकी दादी ने...