'सीएम शिंदे ने की साजिश ताकि अजित पवार के प्रत्याशी ना मिले....', संजय राउत का बड़ा दावा
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: राज्यसभा सांसद संजय राउत का दावा है कि पीएम मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में नितिन गडकरी को हराने की कोशिश की.
!['सीएम शिंदे ने की साजिश ताकि अजित पवार के प्रत्याशी ना मिले....', संजय राउत का बड़ा दावा cm eknath shinde conspired against candidates supported by ajit pawar claims sanjay raut 'सीएम शिंदे ने की साजिश ताकि अजित पवार के प्रत्याशी ना मिले....', संजय राउत का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/a60b579d02832aab778e48050eeace571716703880933490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राउत ने दावा किया कि सीएम शिंदे ने लोकसभा चुनाव में खूब पैसा खर्च किया. उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 25 से 30 करोड़ रुपये बांटे. संजय राउत ने कहा कि . सीएम शिंदे और उनके तंत्र ने यह सुनिश्चित करने के लिए खास प्रयास किया कि डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी का कोई भी उम्मीदवार निर्वाचित न हो पाए.
संजय राउत ने आरोप लगाया है कि लोगों ने पैसे लिए और भ्रष्टाचार के जरिए बनी सरकार ने आखिरकार लोगों को भ्रष्ट कर दिया. राउत ने कहा है कि विचारों पर चलने वाला महाराष्ट्र इस चुनाव में पैसों पर चला. आज किसी को उसके बारे में कुछ महसूस नहीं हुआ. मोदी-शाह की राजनीति से महाराष्ट्र की ये दुर्गति हुई है. फिर भी महाराष्ट्र नहीं बिकेगा. मोदी-शाह गठबंधन को कम से कम 32 सीटों का नुकसान होगा.
दिल्ली में परिवर्तन निश्चित होगा- संजय राउत
सांसद संजय राउत ने कहा कि इन लोगों ने महाराष्ट्र में पैसों का साम्राज्य खड़ा कर दिया. वही महाराष्ट्र, दिल्ली में इस साम्राज्य को उखाड़ फेंकेगा. परिवर्तन निश्चित रूप से हो रहा है. ऐसा दिख रहा है कि पीएम मोदी की भाषा और व्यवहार का जोर फीका पड़ गया है. पुलवामा में जवानों के बलिदान के कारण मोदी ने 2019 का चुनाव जीता.
पीएम मोदी के उन्हीं जवानों की बद्दुआ से 2024 का चुनाव हार रहे हैं. संजय राउत ने कहा कि उन सैनिकों की आत्मा भटक रही थी उन्हें 4 जून को मिलेगी मोक्ष मिलेगा.
फडणवीस ने गडकरी को हराने का किया प्रयास- संजय राउत
संजय राउत ने दावा किया कि नागपुर में नितिन गडकरी को हराने के लिए मोदी-शाह-फडणवीस ने मिलकर कोशिश की. यह आश्वस्त होने के बाद कि गडकरी हारे नहीं हैं, फडणवीस ने बेमन से नागपुर में चुनाव प्रचार शुरू किया. संघ के लोग नागपुर में खुलेआम बोलते देखे जा सकते हैं कि फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए हर तरह की साजो-सामान मुहैया कराए. जो हाल गडकरी का है वही योगी आदित्यनाथ का है. अगर अमित शाह दोबारा सत्ता में आए तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घर भेज देंगे.
ये भी पढ़ें- पुणे पोर्शे हादसे पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की माता-पिता से खास अपील, 'आजादी के नाम पर मनमानी न चलने दें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)