Maharashtra News: अपनी पार्टी के विधायकों के बीच फैले असंतोष को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार देर रात डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब सीएम शिंदे ने इस बात से इनकार किया था कि अजित पवार (Ajit Pawar) के सरकार में शामिल होने पर उनकी पार्टी के विधायक असहज हैं और यह भी दावा किया था कि वह 2024 तक सीएम बने रहेंगे. 


महाराष्ट्र कैबिनेट में अब 29 मंत्री हो गए हैं और इसमें 14 नए मंत्री और जुड़ सकते हैं. वहीं, देर रात हुई इस मुलाकत का जिक्र करते हुए शरद पवार (Sharad Pawar) गुट ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि कैबिनेट में एनसीपी विधायकों को शामिल करने को लेकर शिंदे गुट की शिवेसेना और बीजेपी में सब ठीक नहीं है. शरद पवार गुट के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शिंदे गुट के विधायकों को लगता है कि अगर अजित पवार और उनके विधायकों को पड़े पद मिले तो उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए विद्रोह किया था, वह निर्रथक हो जाएगा. 


शिवसेना में चिंता का माहौल- महेश तपासे
महेश तपासे ने यह भी दावा किया कि मंत्रीपद मिलेगा या नहीं, शिवसेना के विधायक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. महेश तपासे ने कहा, "शिंदे के विधायक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वे फिर से मतदाताओं का सामना कैसे करेंगे." तपासे ने दावा किया, ''देर रात सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मुलाकात साबित करती है कि विधायकों के बीच चिंता का माहौल है.''


अजित पवार ने सरकार में शामिल होने पर किया था यह दावा
एनसीपी संस्थापक शरद पवार गुरुवार देर रात दिल्ली से लौटे और प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल और अन्य नेताओं से मुलाकात की. वह शनिवार को नासिक जिले के दौरे पर रहेंगे. बता दें कि सरकार का हिस्सा बनने के बाद अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी 71 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं इस बीच नासिक जिले के डिंडोरी से एनसीपी के पूर्व विधायक धनराज महाले ने अजित पवार से मुलाकात की है.


ये भी पढ़ें- एनसीपी का नया बॉस कौन होगा, जानिए चुनाव आयोग किन तथ्यों को ध्यान रखकर करता है फैसला?