Maharashtra MLC Election Result 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज (12 जुलाई) को हुए चुनाव के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. महायुति गठबंधन को इस चुनाव में बड़ी जीत मिली है. जीत से गदगद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम शिंदे ने दावा किया कि महायुति के काम पर अन्य विधायकों ने भी हमें वोट किया.
सीएम शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''महायुती का काम है, हमारी बैटिंग मजबूत हो गई और हमने उनकी विकेट गिरा दी. उन्होंने कहा था कि चमत्कार होगा, महायुती के काम पर, विकास पर अन्य पार्टी के विधायकों ने भी हमें वोट किया उनका भी धन्यवाद.''
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''आज हम सभी के लिए हर्ष की बात है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हमारी महायुति की 9 सीटें चुनकर आई हैं. जो लोग ये कह रहे थे कि हमारी सीट गिराएंगे उनके भी वोट हमारे उम्मीदवारों को मिले हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमारी महायुती सरकार बनाएगी.''
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) के पास सिर्फ 2 उम्मीदवारों को जिताने जितने ही वोट थे, लेकिन उन्होंने तीन उम्मीदवार खड़े किए थे, यह सोचकर कि छोटे दलों की मदद से अपने तीसरे उम्मीदवार को जीता लेंगे लेकिन क्रॉस वोटिंग किसने और कैसे की है, इस बात की जांच की जाएगी.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार जीते?
विधान परिषद चुनाव में महायुति ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और इस गठबंधन को सभी सीटें जीतने में कामयाबी मिली. बीजेपी ने चुनाव मैदान में 5 उम्मीदवार उतारे और सभी ने जीत हासिल की. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के 3-3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. उधर. महाविकास अघाड़ी के 2 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. एमवीए ने अपने 3 उम्मीदवार उतारे थे.
MVA की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने एक-एक प्रत्याशी उतारा तो शरद पवार की एनसीपी ने प्रत्याशी ना उतारकर भारतीय शेतकारी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया था. प्रज्ञा सातव को 25, मिलिंद नार्वेकर को 22 और जयंत पाटिल को कुल 12 वोट मिले. जयंत पाटील चुनाव हार गए.
महाराष्ट्र में विधानसभा के कुल सीटों की संख्या 288 है. राज्य में फिलहाल विधानसभा सदस्यों की संख्या 274 है. एक विधान पार्षद के चुनाव के लिए कम से कम 23 वोट की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें: