Milind Deora: मिलिंद देवड़ा के शिवसेना जॉइन करने पर बोले CM एकनाथ शिंदे, 'यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'
Milind Deora Joins Shivsena: मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देते ही शिवसेना जॉइन कर ली. सीएम शिंदे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने देवड़ा और उनकी पत्नी का पार्टी में स्वागत किया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कांग्रेस के पूर्व नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को रविवार को अपनी पार्टी शिवसेना (Shivsena) की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैं मिलिंद देवड़ा जी का स्वागत करता हूं. उनकी पत्नी का भी स्वागत करता हूं. आज जो मिलिंद देवड़ा के मन की भावना है वो डेढ़ साल पहले मेरी भी भवना थी.' सीएम शिंदे ने कहा कि ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, 'परिस्थिति ऐसी निर्माण होती है कि आपको ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं. मैं डॉक्टर नहीं हूं लेकिन डेढ़ साल पहले मैंने पूरा ऑपरेशन कर दिया. एक स्टिच भी नहीं करना पड़ा और ऑपरेशन हो गया. मुरली देवड़ा का इस देश और इस राज्य में खास योगदान है. एक पार्षद भी पार्टी बदलने से पहले 10 बार सोचता है. मैं तो मंत्री था. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है.''
विपक्ष के तंज पर बोले शिंदे- मैं समय बर्बाद नहीं करता
सीएम शिंदे ने आगे तंज भरे लहजे में कहा, ''कुछ लोग कहते हैं कि इन लोगों को साफ करो. लेकिन जो रास्ते पर काम कर रहे हैं उनको जनता क्यों साफ करेगी. जो घर पर बैठे हैं उनको साफ करेगी. डेढ़ साल में एक भी छुट्टी नहीं लिया है. गांव भी जाता हूं वहां भी जनता दरबार लगता है. मैं किसान का बेटा हूं. मेरे पैर अपने आप खेत की तरफ बढ़ने लगते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि ये कैसा किसान है जो हेलीकॉप्टर से आता है. उनको मेरा जवाब है कि मैं मुख्यमंत्री हूं. मैं समय बर्बाद नहीं कर सकता. उस समय में मैं हजारों विकास की फाइल पर हस्ताक्षर कर सकता हूं.'' बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने 20 साल पहले 2004 में कांग्रेस जॉइन की थी और वह यूपीए की सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे थे. लेकिन उन्होंने रविवार को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि यह कांग्रेस अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही.