Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली के रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और राज्य में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की सुगबुगाहट है और राज्य में शिंदे-बीजेपी गठबंधन के नेताओं को जगह मिलने की चर्चा है. वहीं पिछले साल जून में सरकार बनने के बाद से महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है.


महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर शिंद-बीजेपी गठबंधन की सरकार पर विपक्ष कई मौकों पर हमले कर चुका है. इससे पहले जब सीएम शिंदे और फडणवीस ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी तो इसके बाद दोनों नेताओं ने जल्द कैबिनेट विस्तार की बात कही थी. लेकिन अभी तक तारीख फाइनल नहीं हो पाई है. अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि ये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तय करेंगे कि कब विस्तार होना है.


महाराष्ट्र कैबिनेट में अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं?


जब जून 2022 में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट के गठबंधन की सरकार बनी थी तब 18 मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया था. 9 अगस्त को 18 मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया था. नियमों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. 


गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे की बागवत के बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) की सरकार गिर गई थी. सभी को चौंकाते हुए एकनाथ शिंदे को सीएम की कुर्सी दी गई. जबकि रेस में बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे चल रहा था लेकिन आखिरी समय में सब कुछ बदल गया. देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा.


UCC पर शरद पवार ने नहीं खोले पत्ते, कहा- 'पूरी जानकारी मिलने के बाद हमारी पार्टी का रुख...'