नांदेड़ के अस्पताल में हुई मौतों पर राज्य सरकार गंभीर, तीन डॉक्टरों की समीति करेगी जांच
Nanded Hospital Death: नांदेड़ में अस्पताल में 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों मौत पर राज्य सरकार गंभीर है. आज अस्पताल में छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम आएगी.
![नांदेड़ के अस्पताल में हुई मौतों पर राज्य सरकार गंभीर, तीन डॉक्टरों की समीति करेगी जांच CM Eknath Shinde Govt serious on 24 Deaths On Nanded Govt Hospital committee of three doctors will investigate नांदेड़ के अस्पताल में हुई मौतों पर राज्य सरकार गंभीर, तीन डॉक्टरों की समीति करेगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/d3da2d9e05333f45807ad4ef0f08c1f21696300375899658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nanded Hospital Death News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Dr. Shankarrao Chavan Govt Medical College & Hospital ) में 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों से कोहराम मच गया है. अब मंगवार को छत्रपति संभाजी नगर के घाटी अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम (चौकसी समिति) नांदेड़ आएगी. अस्पताल में हुई इन 24 मौतों के बाद चोकशी समिती निरीक्षण करेगी.
छत्रपती संभाजी नगर से आएगी टीम
दरअसल, नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 मरीजों की मौत के बाद सोमवार को बड़ी घटनाएं हुईं और सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अब आज छत्रपती संभाजी नगर के घाटी अस्पताल के डॉ भरत चव्हाण, डॉ. मीनाक्षी भट्टाचार्य और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जोशी, तीन डॉक्टर की जांच समिति (चोकशी समिती) नांदेड़ आएगी. यह चौकसी समिति इन मौत के पीछे का कारण ढूंढेगी.
लोगों ने कहा- दवाइयों की कमी से हुई मौत
वहीं नांदेड में स्थानिय लोगों का कहना है कि दवाइयों की कमी से मौत हुई है, जबकि अस्पताल के डीन का कहना है कि प्राप्त दवाइयां उपलब्ध है. अस्पताल के डीन के मुताबिक- इन मौतों के अलग-अलग कारण है. अस्पताल में हुई मौत सीएम एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नांदेड़ में एक डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई 24 मौतों पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है. शरद पवार ने नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 12 नवजात शिशुओं सहित 24 लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)