Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एनडीए को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. यानी केंद्र की एनडीए सरकार का हिस्सा उनकी पार्टी भी होगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (5 जून) को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगा. मीडिया से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि एनडीए ने बहुमत हासिल किया है और मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी.


सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त किया है. मैं इस जीत के लिए शिवसेना की तरफ से आपको बधाई देता हूं. एनडीए अलायंस का हिस्सा होने के नाते शिवसेना को खुशी और गर्व है. हम पीएम मोदी को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देते हैं.''


महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति को 17 सीटें मिली हैं. इसमें से बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने लोकसभा में सात सीटें जीतीं और उसे केंद्र में बीजेपी के महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अजित पवार गुट की एनसीपी को 1 सीट मिली है''


मैं यहां कुछ भी मांगने नहीं आया- एकनाथ शिंदे


नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना द्वारा मांगे जाने वाले विभागों के बारे में पूछे गए सवालों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं यहां कुछ भी मांगने नहीं आया हूं. मैं यहां मोदी जी का समर्थन करने आया हूं. नरेंद्र मोदी के पास देश के विकास के लिए योजनाएं हैं, जिसे पिछले 10 वर्षों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है. जबकि विपक्षी गठबंधन का एक सूत्री एजेंडा था मोदी को हटाओ.''


विपक्ष सपना देख रहा है- सीएम एकनाथ शिंदे


सीएम शिंदे ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ''वो लोग (विपक्ष) नरेंद्र मोदी को भगाने की बात करते थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें सत्ता में आने से रोक दिया है. लोगों ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है.'' महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी पर कि विपक्षी इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए. इस पर सीएम शिंदे ने कहा कि जिनके पास संख्या नहीं है वे सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. यह 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' जैसा है.''


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Lok Sabha Chunav Result: बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम हारे, आखिरी राउंड में हो गया खेल