महाराष्ट्र विधानसभा में रोहित शर्मा समेत इन चैंपियंस का भव्य स्वागत, CM शिंदे ने की 'SKY' के कैच की तारीफ
Maharashtra News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के हिस्सा रहे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्य कुमार यादव का सम्मान किया. ये खिलाड़ी मुंबई के रहने वाले हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के हिस्सा रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. विधानसभा परिसर में रेड कारपेट के दोनों तरफ तिरंगा लगाकर ढोल ताशे के बीच टीम का वेलकम किया गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र की पारंपरिक नृत्य के बीच गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा कर विधानसभा परिसर में स्वागत हुआ.
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मुंबई में अपने आवास पर भारत की टी 20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को सम्मानित किया. वर्षा बंगले में एक कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के तीन अन्य सदस्यों को सम्मानित किया.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde along with Team India captain Rohit Sharma and cricketers Suryakumar Yadav, Shivam Dube and Yashasvi Jaiswal arrives at Maharashtra Vidhan Bhavan where the cricketers will be felicitated. pic.twitter.com/IztDURQjNf
— ANI (@ANI) July 5, 2024
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दूबे और सूर्यकुमार यादव का सम्मान किया. सीएम शिंदे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 विश्व कप फाइनल में यादव के अविश्वसनीय और मैच को पलट देने वाले कैच की सराहना भी की. चैपियंस टी 20 विश्व कप क्रिकेट टीम के चार मुंबई खिलाड़ियों को बाद में मुंबई में महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में सम्मानित किया जाएगा.
वहीं इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कल टीम इंडिया का स्वागत किया. आज रोहित शर्मा यहां आए, मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. हमें गर्व है कि वह विश्व कप विजेता खिलाड़ी हैं और साथ ही वह मुंबई से हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि विश्वकप जीतने और इतने बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. मैं अपने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमने देखा कि कल मुंबई में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. हमारे युवाओं को एक मंच की जरूरत है और रोहित शर्मा उन्हें यह मुहैया कराएंगे. सरकार उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.
ये भी पढ़ें