CM Eknath Shinde Meeting With HM Amit Shah: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि महाराष्ट्र देश के विकास का इंजन है और राज्य को मजबूत करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि शिंदे ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान को लेकर शाह के साथ डिजिटल माध्यम से चर्चा की. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी बैठक में शामिल हुए.


शिंदे ने गृहमंत्री शाह से कहा कि महाराष्ट्र देश के विकास का इंजन है. अगर महाराष्ट्र मजबूत हुआ, तो देश भी शक्तिशाली होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान में पहला स्थान हासिल किया है. देश की स्वतंत्रता के 75 साल होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ केंद्र सरकार की एक पहल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत इस उपलब्धि को दोहराएगा. इस दौरान करोड़ों घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.


Maharashtra: उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देगी उद्धव गुट की शिवसेना, संजय राउत ने कही ये बात


यह है हर घर तिरंगा कार्यक्रम


‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम हर जगह भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में नौ से 17 अगस्त के बीच स्वराज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. राज्य सरकार ने एक पोर्टल महाअमृत महोत्सव शुरू किया है. इससे पूर्व, सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी गृहमंत्री से मिले थे. बता दें कि महाराष्ट्र में फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है.


President Poll 2022: राष्ट्रपति चुनाव में महाराष्ट्र कांग्रेस और NCP को क्रॉस वोटिंग का डर, सीएम शिंदे के दावे से दहशत में दोनों पार्टियां