Maharashtra Politics: CM शिंदे ने कुमार विश्वास को दिया ऑफर! बोले- हमारे साथ आ जाओ, हम आम आदमी के लिए...
Eknath Shinde to Kumar Vishwas: एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहले कुमार विश्वास ने एक पॉलिटिकल पार्टी जॉइन की थी. वहां उनका क्या एक्सपीरिएंस रहा ये तो नहीं कह सकता लेकिन अब उन्हें हमारे साथ आ जाना चाहिए.

Eknath Shinde Offer to Kumar Vishwas: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कवि कुमार विश्वास से शिव सेना जॉइन करने की बात कही. यह मौका था मुंबई में CSR Journal Excelence 2023 के अवॉर्ड फंक्शन का, जहां भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कवि कुमार विश्वास मौजूद थे. इस फंक्शन में कुमार विश्वास को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ की.
जब एकनाथ शिंदे के बोलने की बारी आई तो उन्होंने कुमार विश्वास की तारीफ में कुछ लफ्ज़ कहे और फिर चुटकी लेने के अंदाज में एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, 'आप पहले एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे. क्या अनुभव था यह मैं नहीं जानता लेकिन अगर आप हमारे साथ आते हैं तो काम अच्छा होगा क्योंकि हम आम आदमी के लिए काम करते हैं.' स्टेज पर मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एकनाथ शिंदे की इस बात पर मुस्कुराते नजर आए.
सीएम शिंदे के बेटे को भी मिला अवॉर्ड
इस अवॉर्ड फंक्शन में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले तमाम लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें आमिर खान की बेटी सना खान का भी नाम था. सना खान के नहीं और होने की वजह से आमिर खान ने खुद वहां पहुंचकर बेटी का अवॉर्ड लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉक्टर श्रीकांत शिंदे का भी नाम अवॉर्डी लिस्ट में था. वह भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे इसलिए अपने बेटे का अवॉर्ड एकनाथ शिंदे ने लिया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री की भी हुई चर्चा
इस कार्यक्रम में मशहूर माइंड रीडर सुहानी शाह ने भी शिरकत की. उन्हें भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया. मंच पर उन्होंने जब अपनी कला दिखाने की बात कही तो कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए कहा, 'सुहानी, आप यह मत बता देना कि राजनाथ जी राजस्थान में किसको मुख्य मंत्री बनाने वाले हैं.' जानकारी के लिए बता दें कि राजनाथ सिंह राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं और सबको इंतजार है कि उनकी अगुआई में राजस्थान का मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: नवाब मलिक मामले में सुप्रिया सुले का देवेंद्र फडणवीस पर निशाना, 'जो बात फोन पर हो सकती थी, उसके लिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

