देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश तो सीएम एकनाथ शिंदे बोले, 'हार की वजह को...'
Maharashtra Election Result: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि है कि हम ईमानदारी से हार की समीक्षा करेंगे.
Maharashtra Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी को मिली हार के बाद इस्तीफे की पेशकश की है. इस पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि है कि हम ईमानदारी से हार की समीक्षा करेंगे. चुनाव में हार सामूहिक जिम्मेदारी होती है. तीनों दलों ने चुनावों में साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि विपक्ष ने जनता को गुमराह करके वोट प्राप्त किया लेकिन ये अस्थाई सफलता है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ''वोट शेयर पर नजर डालें तो मुंबई में महायुति को दो लाख से ज्यादा वोट मिले. विपक्ष के इस नरेटिव ने कि संविधान बदल दिया जाएगा, हमें नुकसान पहुंचाया है.''
जल्द ही देवेन्द्र फडणवीस से बात करूंगा- सीएम शिंदे
मुख्यमंत्री शिंदे ने ये भी कहा, ''विपक्ष चिल्ला-चिल्ला कर कहा रहा था 'मोदी हटाओ'. लेकिन देश के वोटर्स ने उन्हें सत्ता से दूर रखा है. पीएम मोदी के विकास के एजेंडे का मुकाबला नहीं किया जा सकता है. पिछले दो सालों में सरकार ने राज्य में कई अच्छे फैसले लिये हैं. हार के कारणों की ईमानदारी से समीक्षा की जाएगी. इस चुनाव में सीटें तो घटी हैं लेकिन वोट बढ़े हैं. मैं जल्द ही देवेन्द्र फडणवीस से बात करूंगा.''
विपक्ष ने जनता को गुमराह किया- एकनाथ शिंदे
उन्होंने आगे कहा, ''हमने अतीत में एक साथ काम किया है और हम भविष्य में भी काम करते रहेंगे. असफलताओं से हमें हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. जनता को गुमराह करके वोट प्राप्त करने का प्रयास अस्थायी सफलता है. हम विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हम विपक्ष के झूठे दावों का मुकाबला करने में सामूहिक रूप से विफल रहे हैं.'' बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई. महायुति में शामिल बीजेपी को 9 सीटें मिलीं. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को 30 सीटों पर सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Lok Sabha Chunav Result: बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम हारे, आखिरी राउंड में हो गया खेल