‘किसी में ताकत नहीं...’, लाडकी बहिन योजना को लेकर CM एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर बोला हमला
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना को बंद करने की ताकत किसी में नहीं है. सौतेले भाइयों’ से सावधान रहें.
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि सरकार की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ को बंद करने की ताकत किसी में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार फिर से सत्ता में आती है तो 1,500 रुपये की मासिक राशि बढ़ा दी जाएगी. यहां ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे स्मृति उद्यान’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शिंदे ने महिला लाभार्थियों से उन ‘सौतेले भाइयों’ (विपक्ष के संदर्भ में) से सावधान रहने को कहा, जो योजना को बंद करने के लिए बाधा डाल रहे हैं.
‘किसी में योजना को रोकने की ताकत नहीं’
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी, इस योजना को रोकने की ताकत किसी में नहीं है. मैंने अपनी बहनों से कहा है. ‘सौतेले भाइयों’ से सावधान रहें, क्योंकि वे पहले दिन से ही बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने योजना को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. यह भाई केवल 1,500 रुपये पर नहीं रुकेगा. हम धनराशि बढ़ाएंगे.
उन्होंने कहा कि वह सभी ‘प्यारी बहनों’ को लखपति बनाना चाहते हैं. शिवसेना और अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए शिंदे ने कहा कि विपक्ष दावा करता है कि ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत दी गई 1,500 रुपये की राशि कम है, लेकिन जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने यह राशि भी नहीं दी.
29 सितंबर तक सभी महिलाओं की आ जाएगी तीसरी किस्त
बता दें कि मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की तीसरी किस्त के पैसे आने शुरु हो गए हैं. महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आने शुरू हो गए हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अदिति तटकरे की तरफ से कहा गया है कि 29 सितंबर तक सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में रुपये जमा कर दिए जाएंगे.
सरकार की तरफ से आज रायगढ़ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के तीसरे चरण के तहत वितरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'लाडकी बहिन योजना' में किसे मिलेंगे 4500 और किसे 1500 रुपये? क्या है सरकार का नियम? जानें