Majhi Ladki Bahin Scheme Funds Transferred: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (31 अगस्त) को कहा कि माझी लड़की बहिन योजना का दायरा बढ़ाकर 2.5 करोड़ महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा, जबकि राज्य सरकार ने अब तक 1.7 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की है.


मुख्यमंत्री ने यहां रेशमबाग मैदान में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अ जित पवार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे की मौजूदगी में माझी लड़की बहिन योजना (Majhi Ladki Bahin Scheme) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया.


हम सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए- एकनाथ शिंदे


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "हम सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए. हम किसान परिवार से हैं. गरीबी का अनुभव करने के बाद हम समझ गए हैं कि इस तरह की योजना क्यों जरूरी है. हम 1,500 रुपये की कीमत जानते हैं."


माझी लड़की बहिन योजना के तहत हर महीने कितने रुपये?


महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर माझी लड़की बहिन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार हर महीने 1500 रुपये देती है. यह रकम सीधे ही लाभार्थी बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सरकार ने आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना 2024 की घोषणा की थी.


बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार योजनाओं के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. 


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी भले ही नहीं बजा है, मगर सियासी दांव-पेच शुरू है. प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. प्रदेश में महायुति गठबंधन की सरकार है. वहीं इस चुनाव में उनका मुकाबला महाविकास अघाड़ी गठबंधन से होगा.


ये भी पढ़ें:


महायुति सरकार के खिलाफ MVA का 'जूता मारो आंदोलन', गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा प्रदर्शन